साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया. गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीकी टीम 489 रन पर ढेर हुई. ये मैच टीम इंडिया के लिए इसलिए खास है क्योंकि भारत पहले ही सीरीज में 1-0 से पीछे है. साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट पर 30 रन से कब्जा किया था. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 109 रन सेनुरन मुथुसामी ने बनाए. इस बैटर ने 206 गेंदों पर 109 रन ठोके. वहीं मार्को यानसन ने 91 गेंदों पर 93 रन बनाए. पूरी टीम ने 151 ओवर खेले लेकिन असली कमाल टेलएंडर्स ने किया.
भारतीय गेंदबाज रहे फ्लॉप
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कोई भी यहां असरदार साबित नहीं हो पाया. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. भारतीय टीम को अगर सबसे ज्यादा तंग किसी बैटर ने किया तो सेनुरन मुथुसामी और मार्को यानसन रहे. मुथुसामी ने 206 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 109 रन बनाए. वहीं मार्को यानसन ने 91 गेंदों पर 93 रन ठोके. इस बैटर ने 7 छक्के और 6 चौके लगाए.

