IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने छह विकेट पर 247 रन बनाए, जबकि उनके लिए सबसे अधिक 49 रन की पारी ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी ही टीम के बैटर्स से निराश नजर आए और कहा कि टॉप-6 में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.
पहले दिन के अंत तक थोड़ा निराश हूं कि हमारे टॉप-6 में शामिल सभी बैटर्स को बढ़िया शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका. मुझे नंबर-3 पर खेलना पसंद है. पिच का व्यवहार अच्छा था और वो सभी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे थे. जिससे रन बनाना आसान नहीं था क्योंकि एक फ़्लो नहीं आ पा रहा था. बैटिंग में सहज महसूस हो रहा था लेकिन स्कोरकार्ड सुस्त था. कुलदीप हमेशा पहली गेंद धीमी फेंकता है. उसने ड्रिफ्ट में मुझे बीट किया और यकीन नहीं हुआ कि मैं आउट हो गया.
कुलदीप यादव ने झटके तीन विकेट
गुवाहाटी टेस्ट मैच की बात करें तो पहले दिन पिच से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिली. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 49 रन ट्रिस्टन स्टब्स ने बनाए तो बाकी बल्लेबाजों को भी सधी शुरुआत मिली. जिससे साउथ अफ्रीका ने 81.5 ओवर के खेल में छह विकेट पर 247 रन बनाए और भारत के लिए तीन विकेट कुलदीप यादव ने झटके.
ये भी पढ़ें :-

