SA vs WI : वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब साउथ अफ्रीकी टीम टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के सामने हारने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार टी20 क्रिकेट के मैदान में उतरेगी. इससे पहले साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स ने भारत के सामने फाइनल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया.
ट्रिस्टन स्टब्स ने क्या कहा ?
साउथ अफ्रीकी स्टार ट्रिस्टन स्टब्स ने आईओएल से बातचीत में कहा,
टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का नतीजा ऐसा था, जिसे हम देखना ही नहीं चाहते थे. मैंने इसे भुलाने की काफी कोशिश की लेकिन ये आसान नहीं है. हाल ही में एक शख्स ने फाइनल मैच को लेकर बात कही तो मैंने उससे कहा कि हमें बताने की जरूरत नहीं है, अगर बुरा लग रहा है तो भी हमें न बताएं. हम उस मैच को कभी याद नहीं रखना चाहते हैं.
ट्रिस्टन ने 9 मैचों में ठोके थे 165 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नौ मैचों में 165 रन बनाए थे. फाइनल मैच में भी उन्होंने 21 गेंद में 31 रन बनाए थे. लेकिन लक्ष्य के करीब पहुंचकर साउथ अफ्रीका को सात रन की हार के साथ आईसीसी ट्रॉफी गंवानी पड़ी थी. अब साउथ अफ्रीकी टीम एडन मार्करम की कप्तानी में एक बार फिर से नई शुरुआत करके सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. जबकि साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से दमदार टीम बनाने के लिए अग्रसर भी होगी. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 24 अगस्त को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Ishan Kishan : इशान किशन का नया अवतार, विकेटकीपिंग छोड़ गेंदबाजी में आजमाया हाथ, Video हुआ वायरल
इशान किशन के साथ ये कैसा खेल हो गया! पहले टीम इंडिया से अनबन और अब तीन दिन के अंदर 2 बार…