WI vs SA, 2nd Test, Day 1 Stumps : साउथ अफ्रीकी टीम इन दिनों अपने कैरेबियाई दौरे पर है. जहां पर प्रोविडेंस के मैदान में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. वेस्टइंडीज के धाकड़ तेज गेंदबाज शमर जोसेफ कहर बनकर साउथ अफ्रीका पर बरसे और उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 160 रन पर ही सिमट गई. इसके बाद अपनी बनाई पिच पर वेस्टइंडीज खुद नहीं टिक सकी और वियान मुल्डर (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के पहले दिन की समाप्ति तक 97 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. जिससे साउथ अफ्रीका पहले दिन 63 रन से आगे रही. इन दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
शमार जोसेफ ने जड़ा पंजा
दरअसल, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसका पूरा फायदा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उठाया. कैरेबियाई गेंदबाजों के कहर से एक समय 78 रन पर ही साउथ अफ्रीका के पांच विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर-10 पर आने वाले डेन पीट ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि दूसरे छोर से विकेट गिरने के चलते साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 54 ओवरों में 160 रन बनाकर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए शमार जोसेफ ने 14 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर पांच विकेट झटके और तीन विकेट जेडन सील्स ने भी हासिल किए.
97 पर वेस्टइंडीज ने गंवाए 7 विकेट
साउथ अफ्रीका को जल्दी समेटने वाली वेस्टइंडीज के पास बड़ा स्कोर करने का मौका था लेकिन उनकी टीम के विकेट भी गुच्छे के रूप में गिरे. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अपनी घरेलू पिच पर टिक नहीं सके और 47 रन के स्कोर तक पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद नंबर-6 पर आने वाले जेसन होल्डर ने पिच और टिकने का दमखम दिखाया और वह 51 गेंदों में 6 चौके से 33 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे वेस्टइंडीज ने पहले दिन के अंत तक 28.2 ओवर में सात विकेट पर 97 रन बना लिए थे. साउथ अफ्रीका के लिए वियान मुल्डर ने छह ओवर में 18 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि दो विकेट नांद्रे बर्गर ने भी चटकाए. अब साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे दिन वेस्टइंडीज को अपने 160 से कम के स्कोर पर समेटकर दूसरी पारी में वापसी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-