Gautam Gambhir : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जैसे ही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता. उसके साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ की विदाई हुई. द्रविड़ के बाद उनकी जगह टीम इंडिया का नया हेड कोच गौतम गंभीर को चुना गया. गंभीर की निगरानी में भारत अब श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेल चुका है. गंभीर ने टीम इंडिया में आते ही बोलिंग कोच के रूप में अपने साथ काम कर चुके मोर्ने मोर्केल को चुना. जिसके बाद गंभीर का ही एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह विदेशी कोच के खिलाफ काफी कुछ खतरे नजर आ रहे हैं.
गंभीर ने क्या कहा था ?
कब तक कोच बने रहेंगे गंभीर ?
हालांकि गंभीर ने खुद हेड कोच बनने के बाद विदेशी कोच को अपनी टीम का गेंदबाजी कोच बनाया है. मोर्केल अब भारत के गेंदबाजी कोच बनकर टीम इंडिया के लिए काम करते नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाजी कोच का अनुभव टीम इंडिया के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी काम आने वाला है. अगर मोर्केल बेहतरीन काम करते हैं तो वह भी गंभीर के साथ साल 2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-