WTC Points Table Update : साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज की टीम को जैसे ही सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 40 रन से हराया, इसके साथ ही पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा. साउथ अफ्रीकी टीम ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद पाकिस्तान को पछाड़कर अब टॉप-5 में जगह बना ली है. जबकि शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टेस्ट टीम अब टॉप-5 से बाहर हो गई है. ऐसे में चलिए जानते हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पूरी अंकतालिका का हाल और भारत किस स्थान पर विराजमान है.
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पछाड़ा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चक्र 2023-25 का फाइनल मुकाबला अगले साल खेला जाना है और इसकी अंकतालिका में फाइनल से पहले तक जो टीमें टॉप-2 में होती है. वहीं टेस्ट क्रिकेट की चैंपियनशिप का फाइनल खेल पाती है. टेस्ट टीम इंडिया फिलहाल नंबर वन पर चल रही है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले सातवें पायदान पर थी. लेकिन अब दो स्थान की छलांग लगाकर साउथ अफ्रीकी टीम पांचवें स्थान पर आ गई है और उसका 38.89 का जीत प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम छठवें पायदान पर चली गई और उसका 36.66 का जीत प्रतिशत है. जबकि टीम इंडिया 68.51 जीत प्रतिशत के साथ नंबर वन पर काबिज है.
पाकिस्तान के पास आगे जाने का मौका
साउथ अफ्रीका जहां अपनी दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीत चुकी है. वहीं अब पाकिस्तान के पास इस अंकतालिका में आगे जाने का बड़ा मौका है. पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 21 अगस्त से घरेलू मैदान में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पाकिस्तान अगर दोनों टेस्ट मैच जीतता है तो वह फिर से साउथ अफ्रीका को पछाड़कर अंकतालिका में काफी आगे आ सकता है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका (WTC Points Table Update) :-
स्थान | टीम | जीत प्रतिशत |
1 | भारत | 68.51 |
2 | ऑस्ट्रेलिया | 62.50 |
3 | न्यूजीलैंड | 50 |
4 | श्रीलंका | 50 |
5 | साउथ अफ्रीका | 38.89 |
6 | पाकिस्तान | 36.66 |
7 | इंग्लैंड | 36.54 |
8 | बांग्लादेश | 25 |
9 | वेस्टइंडीज | 18.52 |
ये भी पढ़ें :-
गौतम गंभीर के प्लान का असर! शेन वॉर्न की तरह गेंदबाजी करते नजर आए ऋषभ पंत, Video हुआ वायरल
जसप्रीत बुमराह ICC प्रेसीडेंट बनने पर क्रिकेट में जरूर करेंगे यह काम! चाहते हैं हट जाए बॉलर्स से जुड़ा एक नियम
नीरज चोपड़ा ने फिर जाहिर किया पेरिस ओलिंपिक गोल्ड नहीं जीत पाने का दर्द, बोले- अरशद के थ्रो के बाद मुझे…