IND W vs SA W: स्मृति मांधना ने ठोकी छठी वनडे सेंचुरी, हरमनप्रीत कौर को पछाड़ा, बेंगलुरु में रिकॉर्ड्स से रचा इतिहास

IND W vs SA W: स्मृति मांधना ने ठोकी छठी वनडे सेंचुरी, हरमनप्रीत कौर को पछाड़ा, बेंगलुरु में रिकॉर्ड्स से रचा इतिहास
स्मृति मांधना ने पहली बार भारत में वनडे शतक लगाया.

Highlights:

स्मृति मांधना ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 117 रन की पारी खेली.

स्मृति मांधना ने शतकीय पारी के दौरान 7000 रन और 900 चौकों का बैरियर पार किया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतक बनाया. उन्होंने बेंगलुरु में खेले जा रहे मुकाबले में 127 गेंद में 12 चौकों व एक छक्के से 117 रन की पारी खेली. इससे टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाया. मांधना ने शतक ऐसे समय पर लगाया जब भारत ने एक समय पर 99 के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे. मांधना ने वनडे करियर का छठा शतक लगाया और कई रिकॉर्ड बनाए.

 

मांधना ने मार्च 2022 के बाद पहली बार शतक उड़ाया. इसके जरिए उन्होंने भारत की ओर से सर्वाधिक शतकों के मामले में हरमनप्रीत कौर को पछाड़ दिया. भारत की वर्तमान कप्तान के नाम पांच शतक हैं. सबसे आगे मिताली राज हैं जिन्होंने सात शतक लगा रखे हैं. मांधना ने पहली बार घर पर सैकड़ा लगाया. इससे पहले के उनके पांचों शतक बाहर बने थे और सभी SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में बने थे. मांधना बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्होंने दूसरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा पार किया. वह दूसरी ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर और बाहर दोनों जगह शतक लगाए हैं. उनसे पहले यह कमाल शार्लोट एडवर्ड्स ने किया था.

 

IND W vs SA W ODI Scorecard

 

 

मांधना ने मिताली का यह रिकॉर्ड तोड़ा

 

मांधना अब घर पर भारतीय महिला टीम की ओर से सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने वाली क्रिकेटर बनी हैं. उन्होंने 117 रन के जरिए मिताली के 109 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ा जो 2009 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ बना था. 2018 के भारतीय महिला टीम की ओपनर्स में केवल मांधना ही शतक बना सकी हैं. उनके अलावा दूसरी कोई ओपनर शतक नहीं लगा सकी हैं.

 

 

मांधना के 7000 रन पूरे

 

मांधना ने 117 रन की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा पार किया. वह यह कमाल करने वाली छठी महिला क्रिकेटर हैं. 10868 रन के साथ मिताली राज सबसे आगे हैं. बाकी खिलाड़ियों में शार्लोट एडवर्ड्स (10273), सूजी बेट्स (9904), स्टेफनी टेलर (8940), और मेग लेनिंग (8352) के नाम आते हैं. मांधना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 12 चौके लगाए और इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 चौके पूरे किए.
 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: इंग्लैंड 2 मैच जीतकर भी सुपर-8 में B1 और टॉप करने वाला ऑस्ट्रेलिया B2 कैसे, जानिए क्या था फॉर्मूला
T20 WC 2024: शुभमन गिल ने रोहित शर्मा को अनफॉलो करने की अटकलों के बीच सोशल मीडिया पर इस पोस्ट से धूम मचा दी, जानिए क्या लिखा

IND W vs SA W: 33 साल की उम्र में डेब्यू कर भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, इंडिया कैप मिली तो आंखें भर आई, देखिए Video