इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रनों की लगातार बरसात कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में शतक लगाया जो उनके करियर का 33वां सैकड़ा रहा. इससे वे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में एलिस्टर कुक के बराबर आ गए. दोनों के बराबर 33 शतक हैं. ओवरऑल लिस्ट में केवल नौ बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने रूट से ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं. एक शतक और लगाते ही रूट इस सूची में संयुक्त रूप से छठे नंबर पर आ जाएंगे. इस 33 साल के बल्लेबाज ने पिछले तीन साल में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है. फैब फॉर कहे जाने वाले बल्लेबाजों में वे अब शतकों के मामले में सबसे आगे निकल गए जहां वे तीन साल पहले तक सबसे पीछे थे.
जो रूट के नाम जनवरी 2021 में 17 टेस्ट शतक थे. फैब फॉर में उनके अलावा विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के नाम शामिल हैं. ये तीनों जनवरी 2021 में रूट से आगे थे. तब कोहली के नाम 27, स्मिथ के 26 और विलियमसन के 23 शतक थे. अब बाजी पलट गई है. रूट के नाम 33, विलमयसन के 32, स्टीव स्मिथ के 32 और कोहली के 29 टेस्ट शतक हैं. इसका मतलब है कि जनवरी 2021 से कोहली केवल दो टेस्ट शतक लगा सके हैं तो स्मिथ ने छह और विलियमसन ने नौ शतक लगाए हैं.
रूट हुए 30 पार, अब शतक हर बार
ये भी पढ़ें