IND vs SL: गुवाहाटी वनडे में बिजली कटौती और सांपों की एंट्री रोकने पर बड़ा अपडेट, जानिए क्यों हो रहा ऐसा

IND vs SL: गुवाहाटी वनडे में बिजली कटौती और सांपों की एंट्री रोकने पर बड़ा अपडेट, जानिए क्यों हो रहा ऐसा

असम क्रिकेट संघ (एसीए) के अधिकारियों ने कहा कि वे सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे कि भारतीय टीम जब श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान पर एकदिवसीय मैच के लिए उतरे तो बिजली कटौती की समस्या ना हो. राज्य क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि एसीए स्टेडियम 10 जनवरी को दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे की मेजबानी करेगा.

एसीए ने मैदान पर सांप की मौजूदगी को रोकने के लिए एक एनजीओ की मदद ली है. पिछले साल अक्टूबर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान मैदान पर सांप निकल आया था. इस मैच को बिजली कटौती के कारण भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा था. मैदान में रोशनी की समस्या से निजात पाने के लिए एसीए द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में अध्यक्ष तरंग गोगोई ने कहा, ‘भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में फ्लड लाइट टावरों में से एक के साथ कुछ तकनीकी समस्या थी. हमने सभी फ्लड लाइटों में एलईडी बल्ब लगाने का काम पहले ही शुरू कर दिया है.’

मैच में गड़बड़ी रोकने को अपनाए उपाय

सांप रोकने के लिए क्या किया

सांप की समस्या के बारे में पूछे जाने पर गोगोई ने कहा कि सांपों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ की मदद ली गई है. इसने रसायनों का छिड़काव किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए अन्य उपाय किए हैं कि फिर से ऐसा ना हो. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मैदान ही नहीं, हम स्टैंड सहित पूरे स्टेडियम में सांप की उपस्थिति को नियंत्रित करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं.’