गूगल सर्च में बाबर आजम नहीं, करियर में खेले 6 टी20 में चार बार जीरो पर आउट वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का जलवा

गूगल सर्च में बाबर आजम नहीं, करियर में खेले 6 टी20 में चार बार जीरो पर आउट वाले पाकिस्‍तानी खिलाड़ी का जलवा
अब्‍दुला शफीक सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर

Highlights:

गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर

पूर्व कप्‍तान बाबर आजम पीछे छूटे

अब्‍दुला शफीक सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर

सर्च इंजन गूगल ने अपने 25 साल के इतिहास में सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाली चीजों की लिस्‍ट जारी कर दी, जिससे हर फील्‍ड के सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं. क्रिकेटरों की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया में सबसे ज्‍यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. वहीं इस लिस्‍ट में पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों की बात करें तो इस साल गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए  जाने वाले पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों में पूर्व कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) का नाम कहीं नहीं हैं. 

 

साल 2023 में उस पाकिस्‍तानी क्रिकेटर को सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया, जिसके अपने करियर में अभी तक कुल 6 टी20 मैच खेल और 6 में से लगातार चार बार जीरो पर आउट हुआ. अब्‍दुला शफीक (Abdullah Shafique) साल 2023 में गूगल पर सर्च किए जाने वाले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर हैं. टॉप 10 में बाबर आजम नहीं हैं. शफीक की बात करें तो 24 साल के इस बल्‍लेबाज ने लंबे समय तक पाकिस्‍तान टीम से बाहर रहने के बाद इसी साल टीम में वापसी की थी. 

 

इसी साल की थी वापसी

नवंबर 2020 में टी20 क्रिकेट से उन्‍होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. 2020 में तीन टी20 मैच खेलने के बाद वो पाकिस्‍तान की टी20 टीम से बाहर हो गए थे, जिसके बाद इस साल मार्च में अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी हुई. पाकिस्‍तान के लिए खेले छह टी20 मैचों में वो लगातार चार बार जीरो पर आउट हो गए हैं. अपने डेब्‍यू मैच में उन्‍होंने जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ नॉटआउट 41रन बनाए थे, जबकि अपने पिछले टी20 मैच में 23 रन बनाए थे.  

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर : ऋषभ पंत IPL 2024 की नीलामी में शामिल होंगे! धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज पर सभी टीमों की होंगी नजरें

U-19 Asia Cup : टीम इंडिया के गेंदबाज का हाहाकार, सिर्फ 11 रन के भीतर ले डाले 7 विकेट, विरोधी टीम 52 पर ढेर

NZW vs PAKW: विराट कोहली को पीछे छोड़ चुकी महिला खिलाड़ी ने ठोके 108 रन, पाकिस्तानी ओपनर ने भी जमाया शतक फिर भी 131 रन से हार गई टीम