NZW vs PAKW: विराट कोहली को पीछे छोड़ चुकी महिला खिलाड़ी ने ठोके 108 रन, पाकिस्तानी ओपनर ने भी जमाया शतक फिर भी 131 रन से हार गई टीम

NZW vs PAKW: विराट कोहली को पीछे छोड़ चुकी महिला खिलाड़ी ने ठोके 108 रन, पाकिस्तानी ओपनर ने भी जमाया शतक फिर भी 131 रन से हार गई टीम
सूजी बेट्स की मदद से न्यूजीलैंड वीमेंस टीम ने जीता पहला वनडे

Highlights:

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहला वनडे जीत लिया है

पाकिस्तान को इस वनडे में 131 रन से हार मिली

न्यूजीलैंड के टॉप 4 बल्लेबाजों ने मिलकर 360 रन ठोके

टी20 सीरीज में पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ करारी हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की है. न्यूजीलैंड की ओपनर्स सूजी बेट्स, कप्तान सोफी डिवाइन, अमेलिया केर और बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने पाकिस्तान को 131 रन से करारी हार दी. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 365 रन ठोके. इसके जवाब में पाकिस्तान की महिला टीम 234 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ सिदरा अमीन ने 105 रन की पारी खेली और इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई. इस तरह पूरी टीम 234 रन पर ढेर हो गई. सूजी बेट्स वहीं बल्लेबाज हैं जिन्होंने विराट कोहली को टी20 में 4000 रन बनाने के दौरान पीछे छोड़ा था और ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी.

 

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों का हल्ला बोल


पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम की तरफ से सूजी बेट्स ने 108 रन ठोके. वहीं सोफी डिवाइन ने 36 गेंद पर 70 रन और अमेलिया केर ने 83 रन बनाए. इसके अलावा बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेली और 83 रन ठोके. इस तरह टीम ने 366 रन का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने में न्यूजीलैंड को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई और टीम ने 1-0 की लीड ले ली.

 

बेट्स और बर्नाडाइन बेजुइडेनहाउट के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. दोनों ने मिलकर 165 रन की साझेदारी की. इस बीच बर्नाडाइन ने अपना पहला अर्धशतक ठोका लेकिन वो 86 रन पर आउट हो गई. बेट्स की पारी में कुल 11 चौके शामिल थे. लेकिन मैच पलटने में डिवाइन को सारा श्रेय जाता है. इस बल्लेबाज ने 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 36 गेंद पर बवाल काट दिया. पाकिस्तान की तरफ से फातिमा सना, नशरा संधु और उम ए हानी को सिर्फ एक ही विकेट मिला.

 

सिदरा के शतक पर फिरा पानी


लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत शानदार रही. मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े लेकिन 19वें ओवर में डिवाइन ने अली को पवेलियन भेज टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद क्रीज पर कोई और बल्लेबाज सिदरा का साथ नहीं दे पाई. सिदरा ने इस बीच 117 गेंद पर 12 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. लेकिन दूसरे छोर से सपोर्ट न मिल पाने के कारण वो 44वें ओवर में आउट हो गई. इसके बाद पूरी टीम बिखर गई और सिर्फ 234 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड महिला टीम की तरफ से बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाली अमेलिया केर ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप: 2 गोल से पिछड़ने वाली भारतीय टीम का कमाल, नीदरलैंड्स को 4-3 से रौंदकर सेमीफाइनल में की एंट्री

Google के 25 सालों के इतिहास में इस भारतीय क्रिकेटर को लोगों ने किया सबसे ज्यादा सर्च, IPL टीम का VIDEO भी दिखा

टीम इंडिया के क्रिकेटरों पर चढ़ा फिटनेस का बुखार, सूर्यकुमार यादव ने 4 महीने में घटाया इतने किलो वजन, शेयर की फोटो