AFG vs BAN : रहमनुल्लाह गुरबाज के शानदार शतक व अजमतुल्लाह ओमरजई के हरफनमौला प्रदर्शन से अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया. बांग्लादेश की टीम ने तीसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 244 रन बनाए थे. जिसमें अजमतुल्लाह ओमरजई ने 4 विकेट झटके. इसके जवाब में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतक ठोका. जबकि अजमतुल्लाह ओमरजई ने बल्ले से भी 70 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने 5 विकेट की जीत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया.
महमुदुल्लाह ने खेली 98 रनों की पारी
शारजाह के मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत सही नहीं रही और 72 रन के स्कोर तक उसके चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद कप्तान मेहदी हसन मिराज और महमुदुल्लाह ने मिलकर बांग्लादेश की पारी को संभाला. इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी हुई. तभी मेहदी हसन मिराज 119 गेंदों में चार चौके से 66 रन बनाकर चलते बने. जबकि महमुदुल्लाह ने 98 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 98 रन बनाए. जिससे बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 244 रन का टोटल बनाया. अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक चार विकेट अजमतुल्लाह ओमरजई ने झटके.
रहमनुल्लाह गुरबाज ने ठोका शतक
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की शरूआत भी खराब रही और उसके 84 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन क्रीज पर टिके सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज का साथ गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले अजमतुल्लाह ओमरजई ने निभाया. ओमरजई और रहमनुल्लाह के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई. तभी रहमनुल्लाह गुरबाज 120 गेंदों में 5 चौके और सात छक्के से 101 रन बनाकर चलते बने. इस तरह गुरबाज ने वनडे करियर का आठवां शतक जड़कर टीम के जीत की उम्मीद जगाई.जबकि रही सही कसर ओमरजई ने पूरी कर डाली और 77 गेंद में तीन चौके व पांच छक्के से 70 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच जिता दिया. अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 48.2 ओवरों में ही 246 रन बनाकर पांच विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें:-