रोहित शर्मा रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. पिछले चार-पांच महीनों से टेस्ट क्रिकेट में उनके रन नहीं आए हैं. मुंबई टीम में उनके साथी अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा की तरफदारी की है. उनका कहना है कि रोहित को बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है. एक बार जब वह क्रीज पर रुक गया तो बड़ी पारी जरूर आएगी. रोहित अभी मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखेंगे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के जरिए 10 साल बाद उनकी इस टूर्नामेंट में वापसी होगी. वे यहां पर रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे.
रोहित आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले थे और वहां पर पांच पारियों मे केवल 31 रन उनके बल्ले से आए थे. ऐसे में उनके करियर पर बड़ा सवालिया निशान लग गया था. रहाणे ने 22 जनवरी को मुंबई के ट्रेनिंग सेशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, 'देखिए, रोहित रोहित है. हम सबको यह पता है. आपको भी पता है रोहित का कैरेक्टर. मुझे बहुत खुशी है कि वे दोनों (रोहित और यशस्वी जायसवाल) फिर से मुंबई ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने हैं. रोहित हमेशा से रिलैक्स रहा है. यहां तक कि इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए भी उसका बर्ताव ऐसा ही रहा है. उसका एटीट्यूड रिलैक्स रहा है. वह अपने खेल को बहुत अच्छे से जानता है. किसी को उसे बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है. एक बार जब वह जम गया तो मुझे भरोसा है कि वह अच्छा करेगा. वह कभी नहीं बदला जो कि बहुत अच्छी बात है.'
रहाणे ने रोहित शर्मा पर जताया पूरा भरोसा
रहाणे ने आगे कहा कि हरेक खिलाड़ी को करियर में उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं लेकिन रोहित पूरे से आत्मविश्वास में है. उन्होंने कहा, 'सबसे जरूरी यह है कि वह भूखा है, अच्छा खेलने का निश्चय रखता है. मुझे भरोसा है कि एक बार वह रुक गया तो बड़ी पारी खेलेगा. उसने कल (21 जनवरी) दो सेशन में अच्छे से बैटिंग की इसलिए फॉर्म में गिरावट खिलाड़ी के करियर का हिस्सा है. मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है.'
- Mohammed Shami return: 'जब विकेट मिलते हैं तो सब साथ होते हैं, मगर चोट के समय...', मोहम्मद शमी 14 महीने बाद वापसी पर हुए इमोशनल, दिल में दबी बात भी आई बाहर, Video
- सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर समेत टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों का NADA की लिस्ट में आया नाम, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आई बड़ी खबर