रनों की कमी से जूझ रहे रोहित शर्मा की तरफदारी में उतरे अजिंक्य रहाणे, बोले- उसे मत बताओ कि...

रनों की कमी से जूझ रहे रोहित शर्मा की तरफदारी में उतरे अजिंक्य रहाणे, बोले- उसे मत बताओ कि...
रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले थे और वहां 5 पारियों मे केवल 31 रन बना सके.

रोहित शर्मा अभी मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखेंगे.

अजिंक्य रहाणे मुंबई रणजी टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

रोहित शर्मा रनों की कमी का सामना कर रहे हैं. पिछले चार-पांच महीनों से टेस्ट क्रिकेट में उनके रन नहीं आए हैं. मुंबई टीम में उनके साथी अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा की तरफदारी की है. उनका कहना है कि रोहित को बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है. एक बार जब वह क्रीज पर रुक गया तो बड़ी पारी जरूर आएगी. रोहित अभी मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेलते हुए दिखेंगे. जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के जरिए 10 साल बाद उनकी इस टूर्नामेंट में वापसी होगी. वे यहां पर रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे.