रात में दुबई, सुबह में बांग्लादेश! ILT20 में नाइटराइडर्स हारे तो आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर BPL में हुए शामिल, 12 घंटे में खेलने लगे दूसरा मैच

रात में दुबई, सुबह में बांग्लादेश! ILT20 में नाइटराइडर्स हारे तो आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर BPL में हुए शामिल, 12 घंटे में खेलने लगे दूसरा मैच
आंद्रे रसेल

Highlights:

इंटरनेशनल लीग टी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही.

अबू धाबी नाइट राइडर्स के आखिरी लीग में आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर दोनों फेल रहे.

श्रीलंका के दासुन शनाका ने एक ही दिन में फर्स्ट क्लास और टी20 दोनों मैच खेले.

क्रिकेट में अभी एक समय पर इतने सारे मुकाबले हो रहे हैं कि खिलाड़ी लगातार खेलते हुए दिख रहे हैं. ताजा मामला वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर का है. ये दोनों खिलाड़ी 2 फरवरी की रात में दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे. 3 फरवरी को दोनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा बन गए. यहां पर रंगपुर राइडर्स टीम का हिस्सा बन गए और इस टीम के लिए खुलना टाइगर्स के लिए खेलने उतर गए. इन दोनों की तरह ही श्रीलंका के दासुन शनाका के साथ भी ऐसा ही हुआ. वे 2 फरवरी को सुबह श्रीलंका में अपने क्लब के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेलने गए. फिर रात में आईएलटी20 में शामिल हुए दुबई कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई.

रसेल और होल्डर दोनों ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. लेकिन इस टीम को 2 फरवरी को रात में दुबई कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी. नाइट राइडर्स अंक तालिका में सबसे नीचे रहते हुए प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. इस मुकाबले को दुबई ने 26 रन से अपने नाम किया. होल्डर ने इस मैच में चार ओवर फेंके और 61 रन देकर एक विकेट लिया. बैटिंग में वे नौ गेंद में दो छक्कों से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रसेल बैटिंग में नाकाम रहे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने बॉलिंग नहीं की. दुबई ने डेविड वॉर्नर की 57 गेंद में 93 रन की पारी के जरिए मैच जीता. यह इस सीजन में वॉर्नर का पहला मैच रहा. 

ILT20 से बाहर होने के बाद रसेल और होल्डर बांग्लादेश प्रीमियर लीग से जुड़ गए. यहां रसेल रंगपुर राइडर्स का हिस्सा बने तो होल्डर खुलना टाइगर्स में शामिल हुए. रसेल का बल्ला यहां भी नहीं चला और वे चार रन बनाकर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हो गए.

दासुन शनाका ने फर्स्ट क्लास के बाद खेला टी20 मैच

 

इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान शनाका 2 फरवरी को श्रीलंका घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट मेजर लीग में खेलने गए. उन्होंने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब को हार से बचाते हुए दूसरी डिवीजन में जाने से रोक लिया. शनाका ने सातवें नंबर पर उतरकर शतक लगाया. उन्होंने 10 चौकों व आठ छक्कों से 87 गेंद में 123 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी से सिंहलीज टीम पांच विकेट पर 77 के स्कोर से निकलकर 275 तक पहुंच गई. शनाका बाद में फ्लाइट लेकर दुबई चले गए. यहां पर कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 12 गेंद में 34 रन की पारी खेली.