भारत के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए पहला शतक लगाया. उन्होंने 13 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ अंडर 16 टूर्नामेंट में यह कमाल किया. इससे कर्नाटक की टीम ने पहली पारी की बढ़त के साथ मैच खत्म किया और तीन अंक बटोरे. अन्वय द्रविड़ ने चौथे नंबर पर उतरकर नाबाद 100 रन की पारी खेली. उन्होंने 153 गेंद का सामना किया और 10 चौके व दो छक्के लगाए. इससे कर्नाटक ने मैच खत्म होने तक चार विकेट पर 441 का स्कोर बना लिया. इससे पहले झारखंड ने 387 का स्कोर खड़ा किया था.
अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. यह उनका विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दूसरा ही मैच था. पहले मैच में उन्होंने एक अर्धशतक समेत 75 रन बनाए थे. वे पिछले साल कर्नाटक में अंडर 14 टूर्नामेंट में कप्तान थे. 2020 में उन्होंने बीटीआर शील्ड अंडर 14 ग्रुप ए के सेमीफाइनल में 90 रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी.
समित द्रविड़ भी खेलते हैं क्रिकेट
अन्वय के बड़े समित द्रविड़ भी क्रिकेटर हैं. वे भी एज लेवल क्रिकेट खेलते हुए अब सीनियर लेवल के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं. उन्हें कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया अंडर 19 टीम में चुना गया ता. लेकिन चोट की वजह से वह इसमें नहीं खेल पाए थे. वह 2026 का अंडर 19 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे क्योंकि तब तक वह 19 साल से ऊपर हो चुके होंगे. समित सीम बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.
- रवि शास्त्री की बात सुन ऑस्ट्रेलियाई टीम के उड़ सकते हैं होश, कहा- रोहित ने अगर ये कर दिया तो कंगारुओं...
- बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत को तगड़ा झटका, ICC का एक्शन, हर खिलाड़ी को मिली सजा