अर्जुन तेंदलकर को गोवा की टीम ने तगड़ा झटका दे दिया है. उन्हें एक बार फिर गोवा ने टीम से बाहर कर दिया. अर्जुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर होने के बाद लिस्ट ए स्क्वॉड में वापसी की थी. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए तीन मैच भी खेले. जिसमें उन्होंने कुल चार विकेट लिए और कुल 40 रन बनाए. उन्हें इस टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया गया.
बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन ने मणिपुर के खिलाफ दो दिन पहले गोवा के लिए 26 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था. उन्होंने इस मुकाबले में गोवा की 171 रन की हाहाकारी जीत में बड़ा योगदान दिया था. इस मैच से पहले हरियाणा के खिलाफ उन्होंने 14 रन बनाए थे. हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी. ओडिशा के खिलाफ अर्जुन ने 61 रन पर तीन विकेट लिए थे. तीन मैचों के बाद गोवा ने उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला लिया.
उत्तराखंड के खिलाफ मैच के लिए अर्जुन का नाम टीम में नहीं था.
गोवा ने गंवाया मैच
गोवा ने शुरुआती तीन में से दो मैच जीते थे, मगर उत्तराखंड के खिलाफ टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना पड़ा. उत्तराखंड के अटैक के सामने गोवा की टीम 29 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई. 93 रन के टारगेट को उत्तराखंड ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ग्रुप ए की टीम गोवा दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए मजबूत दावेदार हैं. अब ये देखना बाकी है कि गोवा के क्वालीफाई करने पर क्या टीम में अर्जुन वापसी कर पाएंगे या नहीं.
रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल में वापसी कर सकते हैं अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिछले रणजी ट्रॉफी मैच में पांच विकेट लिए थे और उन्हें नगालैंड के खिलाफ प्लेट फाइनल के लिए पक्का चयन माना जा रहा है. फाइनल 23 से 27 जनवरी तक खेला जाना है. अर्जुन ने प्लेट स्तर पर चार मैचों में 16 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें
- विराट कोहली को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ टीम इंडिया के एक्शन को लेकर बड़ी अपडेट, मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ का चौंकाने वाला खुलासा
- IND vs AUS: मेलबर्न का मौसम भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के चौथे दिन कैसा रहेगा? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसको मिलेगी मदद, यहां जानिए लेटेस्ट वेदर अपडेट
- हार्दिक पंड्या 14 महीने बाद यह फॉर्मेट खेलने उतरे, पहले ही मैच में हो गया बुरा हाल, बाएं हाथ के खिलाड़ी ने बिगाड़ी वापसी