अर्जुन तेंदुलकर को गोवा ने दिया तगड़ा झटका, 171 रन की हाहाकारी जीत दिलाने के बाद टीम से किया बाहर

अर्जुन तेंदुलकर को गोवा ने दिया तगड़ा झटका, 171 रन की हाहाकारी जीत दिलाने के बाद टीम से किया बाहर
अर्जुन तेंदुलकर

Story Highlights:

अर्जुन तेंदुलकर गोवा टीम से बाहर.

विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मैच खेलने के बाद लगा झटका .

तेंदुलकर ने तीन मैचों में चार विकेट लिए और 40 रन बनाए.

अर्जुन तेंदलकर को गोवा की टीम ने तगड़ा झटका दे दिया है. उन्‍हें एक बार फिर गोवा ने टीम से बाहर कर दिया. अर्जुन ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी से बाहर होने के बाद लिस्‍ट ए स्‍क्‍वॉड में वापसी की थी. उन्‍होंने विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के लिए तीन मैच भी खेले. जिसमें उन्‍होंने कुल चार विकेट लिए  और कुल 40 रन बनाए. उन्‍हें इस टूर्नामेंट में उत्‍तराखंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया गया. 

गोवा ने गंवाया मैच


गोवा ने शुरुआती तीन में से दो मैच जीते थे, मगर  उत्तराखंड के खिलाफ टीम को 8 विकेट से करारी हार का सामना पड़ा. उत्तराखंड के अटैक के सामने गोवा की टीम 29 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई. 93 रन के टारगेट को उत्तराखंड ने 18.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर  हासिल कर लिया. ग्रुप ए की टीम गोवा दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए मजबूत दावेदार हैं. अब ये देखना बाकी है कि गोवा के क्वालीफाई करने पर क्‍या टीम में  अर्जुन वापसी कर पाएंगे या नहीं. 

रणजी ट्रॉफी प्लेट फाइनल में वापसी कर सकते हैं अर्जुन


अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पिछले रणजी ट्रॉफी मैच में पांच विकेट लिए थे और उन्हें नगालैंड के खिलाफ प्लेट फाइनल के लिए पक्का चयन माना जा रहा है. फाइनल 23 से 27 जनवरी तक खेला जाना है. अर्जुन ने प्लेट स्तर पर चार मैचों में 16 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें