Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय गेंदबाज का कहर, CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के उखाड़े डंडे, घातक स्पेल का Video वायरल

Champions Trophy 2025 से पहले भारतीय गेंदबाज का कहर, CSK कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के उखाड़े डंडे, घातक स्पेल का Video वायरल
ऋतुराज गायकवाड़ को बोल्ड करने के बाद अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

Champions Trophy 2025 : अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर

Champions Trophy 2025 : अर्शदीप सिंह ने झटके तीन विकेट

Champions Trophy 2025 : अर्शदीप सिंह ने गायकवाड़ को किया क्लीन बोल्ड

Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई. टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद चोट से जूझ रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को अर्शदीप सिंह ने जरूर राहत दी है. अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच में कहर बरपा दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों के विकेट झटके और उनके घातक स्पेल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अर्शदीप ने ठोका दावा 


अर्शदीप सिंह यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के लिए शतक जड़ने वाले अर्शिन कुलकर्णी का भी शिकार किया. अर्शदीप की गेंद का जवाब विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले कुलकर्णी भी नहीं दे सके और वह 137 गेंद में 14 चौके से 107 रन बनाकर चलते बने. जिससे महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 275 रन बनाए. जबकि अर्शदीप सिंह ने 9 ओवर के स्पेल में 56 रन देकर तीन विकेट झटके और एक ओवर मेडन भी फेंका. इस तरह अर्शदीप सिंह की फॉर्म से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने राहत की सांस ली होगी और उनका चयन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में लगभग तय माना जा रहा है. अर्शदीप भारत के लिए अभी तक आठ वनडे मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 95 विकेट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- 

ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही भारतीय बैटर ने वनडे में ठोका शतक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ठोका दावा, जानिए कौन है ये ओपनर ?