भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह साल 2024 के आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुने गए हैं. उन्होंने साल 2024 में भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा को पछाड़कर T20I Cricketer of the Year बनने का गौरव हासिल किया. अर्शदीप सिंह ने पहली बार यह उपलब्धि अपने नाम की है. उन्होंने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में 18 मैचों में 36 विकेट लिए थे. इस मामले में केवल चार खिलाड़ी उनसे आगे थे और इनमें फुल टाइम देशों से केवल एक ही नाम था. अर्शदीप ने अपने विकेट 7.49 की इकॉनमी के साथ लिए. वे टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे. उन्होंने और अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी ने 17-17 विकेट लिए थे.
अर्शदीप सिंह का T20I रिकॉर्ड
अर्शदीप ने साल 2022 में भारत के लिए टी20 खेलना शुरू किया और दो साल की अवधि में इस फॉर्मेट में भारत के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर वह कमाल की जोड़ी बनाते हैं. अर्शदीप नई गेंद के साथ ही डेथ ओवर्स में भी घातक साबित होते हैं. उन्होंने अभी तक 61 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें 8.24 की इकॉनमी के साथ विकेट लिए हैं. उनकी विकेट लेने की औसत 17.90 की है.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर! स्टार ऑलराउंडर इंग्लैंड से T20I सीरीज के बीच घायल