Ashwin to Sign with Sydney Thunder : भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने इस साल की शुरुआत में जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. वहीं आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने के बाद अश्विन ने कुछ समय पहले ही आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था. इसके बाद से लगातार अश्विन के तमाम विदेशी लीग्स में टी20 क्रिकेट खेलने की चर्चा तेज हो चली थी. जिस कड़ी में अश्विन सबसे पहले हांगकांग सिक्सेस में इंडिया की टीम से खेलते नजर आएंगे. जबकि इसके बाद आईएल टी20 और फिर बिग बैश लीग से भी खेलते नजर आ सकते है. अश्विन की सिडनी थंडर से बातचीत जारी रही है और वह इसमें शामिल पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ खेलते नजर आ सकते हैं.
बिग बैश लीग का कबसे होगा आगाज
ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग की 15वें सीजन का आगाज 14 दिसंबर से होगा और जबकि फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा. अश्विन की टीम सिडनी थंडर 16 दिसंबर को पहले मैच में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच से अपना आगाज करेगी. लेकिन अश्विन पांच जनवरी के बाद से सिडनी के लिए मैच खेल सकेंगे क्योंकि इससे पहले वह आईएलटी20 का हिस्सा रहने वाले हैं. इतना ही नहीं अश्विन का सामना इस लीग में बाबर आजम और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से भी होगा. अश्विन 187 विकेट के साथ IPL के इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-