इस साल भारत के सभी खेलों की टीमें जहां चीन के हांग्जू (Hangzhou) शहर में होने वाले एशियन गेम्स में अधिक से अधिक मेडल लाने की तैयारी में जुटी हुई हैं. वहीं बड़ी खबर सामने आई है कि महिला क्रिकेट टीम सहित पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम भी 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में भाग नहीं ले सकेगी. जिसकी जानकारी भारत के एशियन गेम्स के प्रमुख भूपेन्द्र बाजवा ने दी है.
क्रिकेट टीम नहीं जाएगी चीन
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जानकारी देते हुए एशियन गेम्स के लिए इंडिया के चीफ दी मिशन प्रमुख भूपेन्द्र ने कहा, "हमारे पास सभी खेलो की एंट्री के लिए सहमित आ चुकी है. सिर्फ क्रिकेट की टीम एशियन गेम्स के लिए नहीं जा सकेगी. उनके बोर्ड बीसीसीआई ने कहा उस समय भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें व्यस्त रहेंगी. हमने तीन से चार ई-मेल उन्हें भेजे और बाद में उन्होंने कहा कि वह एशियन गेम्स के लिए नहीं जा सकेंगे."
BCCI ने किया मना
वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि एशियन गेम्स की डेडलाइन से एक दिन पहले उन्हें इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) से एक ई-मेल आया. जिसमें टीमों को एशियन गेम्स के लिए भेजने की बात कही गई थी. उसी समय बीसीसीआई ने तय कर लिया कि वह किसी भी क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स के लिए नहीं भेज सकेगा. क्योंकि फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत दोनों टीमें एशियन गेम्स के दौरान व्यस्त रहेंगी.
पहले भी नहीं गई क्रिकेट टीम
एशियाड यानि एशियन गेम्स में क्रिकेट ने साल 2010 और 2014 में भाग लिया था. मगर टीम इंडिया दोनों बार इसमें खेलने नहीं गई थी. 2018 में जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स के बाद क्रिकेट की एक बार फिर से एशियाड में वापसी हुई है. लेकिन क्रिकेट को जहां ओलिंपिक स्पोर्ट बनाने की कवायद पूरी दुनिया में की जा रही है. इस बीच बीसीसीआई का एशियन गेम्स के लिए क्रिकेट टीम ना भेजना इस खेल के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें :-