एशियन लेजेंड्स लीग की 19 जनवरी से होगी शुरुआत, 7 टीमों के बीच होंगे 25 मुकाबले, इम्पैक्ट प्लेयर नियम का भी होगा इस्तेमाल

एशियन लेजेंड्स लीग की 19 जनवरी से होगी शुरुआत, 7 टीमों के बीच होंगे 25 मुकाबले, इम्पैक्ट प्लेयर नियम का भी होगा इस्तेमाल
एशियन लेजेंड्स लीग

Story Highlights:

एशियन लेजेंड्स लीग की शुरुआत 19 जनवरी से होगी

7 टीमों 25 मुकाबलों में लेंगी हिस्सा

विराट कोहली खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, DDCA से किया कंफर्म

7 टीमें लेंगी हिस्सा

लीग के क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर संदीप पाटिल ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हम सीजन-2 की तारीखें और पूरा प्लान बता रहे हैं. इस बार कुल 7 टीमें खेलेंगी. दो नई टीमों के नाम, गल्फ ग्लेडिएटर्स (जिसमें गल्फ देशों और एसोसिएट देशों के खिलाड़ी होंगे) और पाकिस्तान पैंथर्स है.”

टेक्निकल कमेटी के डायरेक्टर मदन लाल ने कहा कि, “इस सीजन में हम इंपैक्ट प्लेयर का नियम ला रहे हैं. इससे मैच और मजेदार हो जाएंगे. हमारी लीग में रिटायर्ड बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते हैं, इसलिए यह नियम ऊर्जा और खेल की गुणवत्ता बनाए रखेगा. एशियन लेजेंड्स लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, यह रिटायर्ड दिग्गजों का एशिया कप जैसा है. पुरानी दुश्मनियां फिर से जिंदा होंगी और वो महान खिलाड़ी एक साथ मैदान पर दिखेंगे जिन्होंने लाखों लोगों को क्रिकेट सिखाया और प्रेरित किया.”

6-6 लीग मैच होंगे

लीग के कमिश्नर आकाश चोपड़ा ने कहा, “इस लीग से जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. यह लीग एशियाई क्रिकेट की शानदार विरासत का जश्न मनाती है. यहां सिर्फ टीमें नहीं लड़तीं, बल्कि पुराने चैंपियंस फिर मिलते हैं और उन दिग्गजों को सच्ची सम्मान मिलता है जिन्होंने क्रिकेट को इतना बड़ा बनाया.”

दिल्ली क्रिकेट का डोमेस्टिक में बुरा हाल, त्रिपुरा ने दी मात