Aunshuman Gaekwad : टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले जांबाज क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का 71 साल की उम्र में कैंसर से देहांत हो गया. गायकवाड़ लंदन से लौटे थे और एक महीने से उनका बड़ौदा में इलाज जारी था. लेकिन अब कैंसर से लड़ते हुए वह दुनिया को अलविदा कह चले.
भारत के लिए की कोचिंग
गायकवाड़ ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के चयनकर्ता और कोच का रोल भी निभाया. अंशुमान 1997 से 1999 और फिर 2000 में वह भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका में काम कर चुके थे.
अंशुमान ने फर्स्ट क्लास में बनाए 12 हजार से अधिक रन
अंशुमान गायकवाड़ के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेलने के अलावा बड़ौदा के लिए वह घरेलू क्रिकेट खेलते थे. अंशुमान के नाम 206 फर्स्ट क्लास मैचों 12136 रन दर्ज हैं. जबकि 55 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 1601 रन दर्ज हैं. अंशुमान ने भारत के लिए 15 वनडे मैचों में 269 रन भी बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympic के गोल्ड मेडल की क्या है कीमत और कितना है उसमे सोना? यहां जानिए सब कुछ