पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एडम जम्पा ने बेवकूफ बना दिया. जिसका उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा. जम्पा ने रिजवान को बेवकूफ बनाकर पाकिस्तान का कीमती रिव्यू बर्बाद करा दिया. जिसके बाद रिजवान का काफी मजाक उड़ रहा है. दरअसल एडिलेड ओवर में खेले गए इस मैच में जम्पा ने रिजवान को कंफ्यूज कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान ने एक अजीब रिव्यू ले लिया, जो बेकार चला गया, क्योंकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जम्पा साफ तौर से 'नॉट आउट' थे.
बात 34वें ओवर की है, जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153/9 पर था. नसीम शाह ने एक शानदार बाउंसर पर एडम जम्पा चूक गए और गेंद स्टंप के पीछे मोहम्मद रिजवान के ग्लव्ज में चली गई, जिसके बाद उन्होंने कॉट बिहाइंड की अपील की.
इस पर एडम जम्पा ने मजेदार रिएक्शन दिया. स्टंप माइक पर वो ये कहते हुए पकड़े गए कि
आप लोग हर चीज के लिए अपील करते हो.
मोहम्मद रिजवान ने ओवरस्मार्ट बनते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को कहा-
क्या मैं इसे अभी ले सकता हूं?
एडम जम्पा ने खुश होकर रिजवान को जवाब दिया-
ये भी पढ़ें-