AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सातवें मैच में इंग्लैंड का बनाया मजाक, पारी और 122 रन से जीता इकलौता टेस्ट, पहली बार महिला एशेज में किया सफाया

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सातवें मैच में इंग्लैंड का बनाया मजाक, पारी और 122 रन से जीता इकलौता टेस्ट, पहली बार महिला एशेज में किया सफाया
ऑस्ट्रेलिया ने महिला एशेज जीती.

Story Highlights:

इंग्लैंड को महिला एशेज में एक भी मैच में जीत नहीं मिली.

इकलौते टेस्ट में इंग्लिश टीम 170 और 148 रन पर ढेर होकर पारी से हार गई.

अलाना किंग को 37 रन और 23 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया ने महिला एशेज ट्रॉफी में इंग्लैंड का सफाया कर दिया. उसने इकलौते टेस्ट में मेहमान टीम को पारी और 122 रन से हराकर 16-0 से सीरीज अपने नाम की. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया था. महिला एशेज में टी20 और वनडे मैच की जीत पर दो-दो पॉइंट मिलते हैं जबकि टेस्ट मैच जीतने पर चार अंक. ऐसे में 16-0 से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को धूल चटाई और एशेज ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. साथ ही पहली बार महिला एशेज में किसी टीम का सफाया हुआ. मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 440 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लिश टीम 170 और 148 रन पर ढेर हो गई. एनाबेल सदरलैंड को 163 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच तो अलाना किंग को 37 रन और 23 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुना गया. 

अलाना-गार्डनर के आगे इंग्लैंड फिर से ढेर

 

इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं चले. एक समय टीम ने दो विकेट पर 100 रन बनाए लेकिन फिर आखिरी आठ विकेट केवल 48 रन में गंवा दिए. एक बार फिर से अलाना किंग की लेग स्पिन का जादू चला और उन्होंने पांच विकेट लिए. एश्ले गार्डनर की ऑफ स्पिन ने चार बल्लेबाजों को फंसाया. नतीजा रहा कि इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 148 रन पर घुटने टेक बैठी. ओपनर टैमी बोमोंट 47 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही. 

ये भी पढ़ें