Babar Bowling : क्रिकेट की दुनिया में वैसे तो पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम हर कोई जानता है. लेकिन एक बाबर हयात (Babar Hayat) इन दिनों हांगकांग की टीम से क्रिकेट खेल रहे हैं. जिसके चलते वह जब भी प्रदर्शन करते हैं तो बाबर का नाम चर्चा में आ जाता है. इस कड़ी में बाबर हयात बल्लेबाजी से नहीं बल्कि मलेशिया की क्रिकेट टीम के सामने अब गेंदबाजी से धमाल मचाकर सामने आए हैं. बाबर ने मलेशिया के सामने दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में अपने करियर में दूसरी बार गेंदबाजी करने आए और एक ओवर में 12 रन लुटाकर एक विकेट भी ले डाला. इसके बाद बाबर की टीम हांगकांग ने 115 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली.
बाबर ने वनडे करियर में दूसरी बार की गेंदबाजी, पहले ही ओवर में मिला विकेट, लेकिन लुटाने पड़े इतने रन, जानिए किसे आउट किया
Babar Bowling : हांगकांग की टीम से क्रिकेट खेलने वाले बाबर हयात ने गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए 6 गेंदों में एक विकेट लेकर टीम को जीत दिला डाली.

Shubham Pandey
अपडेट:

विकेट पर लगती बॉल (प्रतीतात्मक तस्वीर)