Mohammed Shami: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी चर्चा सालों तक होगी. फाइनल में अगर टीम इंडिया पहुंची तो मोहम्मद शमी का इसमें सबसे अहम योगदान था. शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. भारतीय पेसर ने अपनी गेंदबाजी से हर विरोधी टीम के बल्लेबाज को हिलाकर रख दिया था. हालांकि इस दौरान पड़ोसी मुल्क से पूर्व क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे बयान दिए जिससे शमी डिस्टर्ब भी हुए लेकिन इसके बावजूद शमी का पूरा फोकस वर्ल्ड कप पर था.
बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप के बाद अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. शमी चोटिल हैं और फिलहाल रिकवर कर रहे हैं. शमी को टखने में चोट लगी थी. ऐसे में उन्होंने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस किया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी. फिलहाल ये नहीं पता कि शमी की कब वापसी होगी. लेकिन भारतीय फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के भीतर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अगर शमी की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई तो वो आईपीएल के आगामी सीजन से भी बाहर हो सकते हैं. बता दें कि शमी को पहले वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से बाहर रखा गया था. लेकिन इसके बाद इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर गदर मचा दिया और फिर शमी ने पूरे टूर्नामेंट में पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें: