Mohammed Shami: 'क्रिकेट का मजाक बना दिया है, जलन तो पूरी दिखती है', आखिर क्यों आग बबूला हुए मोहम्मद शमी, जानें पूरा मामला

Mohammed Shami: 'क्रिकेट का मजाक बना दिया है, जलन तो पूरी दिखती है', आखिर क्यों आग बबूला हुए मोहम्मद शमी, जानें पूरा मामला
वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी

Highlights:

Mohammed Shami: वनडे वर्ल्ड कप में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे

Mohammed Shami: शमी ने अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों पर निशाना साधा है

Mohammed Shami: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी चर्चा सालों तक होगी. फाइनल में अगर टीम इंडिया पहुंची तो मोहम्मद शमी का इसमें सबसे अहम योगदान था. शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. भारतीय पेसर ने अपनी गेंदबाजी से हर विरोधी टीम के बल्लेबाज को हिलाकर रख दिया था. हालांकि इस दौरान पड़ोसी मुल्क से पूर्व क्रिकेटरों ने कुछ ऐसे बयान दिए जिससे शमी डिस्टर्ब भी हुए लेकिन इसके बावजूद शमी का पूरा फोकस वर्ल्ड कप पर था.

 

पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बोला हमला


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने कहा था कि टीम इंडिया DRS के साथ छेड़छाड़ करवा रही है. दरअसल ऐसा तब हुआ था जब शमी दोनों तरफ स्विंग करवा रहे थे विकेट निकाल रहे थे. रजा को इसके बाद काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी और इसमें उन्हीं के देश के पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल थे.

 

न्यूज18 के साथ इंटरव्यू में शमी ने अब इस मुद्दे पर खुलकर बात की और कहा कि उन लोगों ने क्रिकेट का मजाक बना दिया है और वो दूसरों की सफलता देख जलते हैं. जब आपकी तारीफ होती है तब आप खुश होते हो लेकिन जब हारते हो तो आपको चीटर कहा जाता है. जलन तो पूरी दिखती है. इतने जलाने से कौन से उन्हें नतीजे मिल गए हैं.

 

चोट से रिकवरी कर रहे हैं शमी

 

बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप के बाद अब तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. शमी चोटिल हैं और फिलहाल रिकवर कर रहे हैं. शमी को टखने में चोट लगी थी. ऐसे में उन्होंने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस किया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी. फिलहाल ये नहीं पता कि शमी की कब वापसी होगी. लेकिन भारतीय फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के भीतर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अगर शमी की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई तो वो आईपीएल के आगामी सीजन से भी बाहर हो सकते हैं. बता दें कि शमी को पहले वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से बाहर रखा गया था. लेकिन इसके बाद इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर गदर मचा दिया और फिर शमी ने पूरे टूर्नामेंट में पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह के बारे में साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज ने ये क्या कह दिया, सुनकर तिलमिला जाएंगे विदेशी गेंदबाज!

IND vs ENG: इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट पर भी चढ़ा जसप्रीत बुमराह का क्रेज, बीच मैदान पर हुआ ऐसा, फैंस रह गए हैरान, VIDEO