BAN vs SA : बांग्लादेश दौरे पर पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में भी पकड़ मजबूत कर ली है. साउथ अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम के मैदान में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कुल 17 छक्के बरसाए और स्कोर बोर्ड पर 575 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम ने जहां बांग्लादेश को बैकफुट पर खदेड़ा. वहीं टीम इंडिया का एक बड़ा रिकॉर्ड टूटते रह गया.
साउथ अफ्रीका ने किया कमाल
दरअसल टेस्ट क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे अधिक छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 2014 में सबसे अधिक 22 छक्के लगाए थे. इसके बाद टीम इंडिया का नाम आता है. भारत ने साल 2024 में ही इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 18 छक्के लगाए थे. जिसके बाद अब साउथ अफ्रीका का नाम जुड़ गया है. साउथ अफ्रीकी टीम अगर दो छक्के और लगा देती वह भारत को इस मामले में पछाड़ भी सकती थी. साउथ अफ्रीका की टीम अब 17 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ आ गई है. ऑस्ट्रेलिया ने भी साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में 17 छक्के बरसाए थे.
बांग्लादेश पर हार का संकट
वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी ने 269 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के से 177 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 198 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 106 रन बनाए. इन दोनों के शतकों से साउथ अफ्रीका ने पहली पारी छह विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी. इसके जवाब में बांग्लादेश की हालत काफी पतली हो चुकी है और खबर लिखे जाने तक 96 रन के स्कोर तक ही उसके आठ बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में कगिसो रबाडा पांच विकेट हॉल ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें