भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की कमाई में वर्तमान वित्तीय वर्ष में इजाफा हुआ. बोर्ड ने इस दौरान कमाई में कुल 2,198.23 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है. बीसीसीआई एजीएम में 25 सितंबर को बोर्ड सदस्यों को यह जानकारी दी गई. कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने गोवा में एजीएम में पिछले वित्तीय वर्ष से तुलना करते हुए कमाई के आंकड़े बताए. उन्होंने कहा कि 2021-22 में बीसीसीआई ने 4,360.57 करोड़ रुपये कमाए थे. इसकी तुलना में वर्तमान साल में 6,558.80 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. यह दिखाता है कि बीसीसीआई की कमाई में बड़ा उछाल आया है. 2021-22 की कमाई में कमी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते मानी गई थी.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबलिक, शेलार ने एजीएम के दौरान स्टेट एसोसिएशन के सदस्यों से कहा, 'कोविड-19 के चलते 21-22 के क्रिकेट सीजन में केवल तीन टूर्नामेंट हो पाए थे. 2020-21 में घरेलू सीजन कुछ जूनियर टूर्नामेंट को छोड़कर पूरा हुआ था. 2022-23 सारी उम्मीदें और भरोसा लेकर आया जिससे पूरा घरेलू सीजन उत्साह से हो सके. मेरे से पहले यह जिम्मेदारी संभालने वालों ने मुझे मजबूत आर्थिक हालत में जिम्मेदारी दी थी और मैं यह तय करूंगा कि इसमें इजाफा हो. बीसीसीआई आज जहां भी है वह अपने पूर्व और वर्तमान अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों की बदौलत है. बीसीसीआई की ओर से की गई कोशिशों के चलते यह तय हुआ कि बोर्ड हर समय मजबूत बना रहा. बीसीसीआई ने खेलों को यह दिखाया है कि सभी हालात में गुणवत्ता कैसे बनाए रखी जा सकती है.'
कैसे बढ़ेगी बीसीसीआई की कमाई
बोर्ड के सदस्यों को बताया गया कि कमाई कई गुना बढ़ने वाली है. 2027 तक बोर्ड की सालाना कमाई 80 हजार करोड़ रुपये से ऊपर आंकी गई है. यह बढ़ोत्तरी बीसीसीआई की आईसीसी कमाई में हिस्सेदारी के चलते मानी गई है. पहले यह हिस्सा 18 फीसदी था जो अब 38.5 फीसदी हो गया. इसके साथ ही द्विपक्षीय सीरीज की अगली साइकल के दौरान मीडिया अधिकारों से प्रति मैच 67 करोड़ रुपये (लगभग) की कमाई होगी.
इस बीच बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया और इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के वर्तमान अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल को आईपीएल संचालन समिति (जीसी) में फिर से चुना गया. राज्य इकाई के एक प्रतिनिधि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘बैठक में सभी नियमित फैसले लिए गए. क्रिकेट समितियों और उप-समितियों के लिए नामों की सूची पदाधिकारियों द्वारा तैयार की जाएगी. आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल और अविषेक डालमिया को इस टी20 लीग की संचालन समिति में बरकरार रखा गया है.’
क्या टीम इंडिया के सेलेक्शन पैनल में होगा बदलाव?
भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा अब शीर्ष परिषद में भारतीय क्रिकेटर संघ के प्रतिनिधि नहीं होंगे. सूत्र ने कहा, ‘आईसीए का चुनाव होगा और फिर वह अपना नया प्रतिनिधि चुनेगा.’ ऐसी खबरें थीं कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति से सलिल अंकोला को हटाया जाएगा. सेलेक्शन पैनल में पांच जोन से सेलेक्टर्स होते हैं. अभी वेस्ट जोन से अंकोला के साथ अजीत अगरकर के रूप में दो सेलेक्टर हैं. बताया जाता है कि एजीएम में इस बारे में कोई बात नहीं हुई. अगर कोई बदलाव होगा तो वह वर्ल्ड कप के बाद ही होगा. अभी कोई सेलेक्टर नहीं बदला जाएगा.
ये भी पढ़ें
Titas Sadhu: स्कोर लिखने वाली लड़की जो संजोग से बनी क्रिकेटर, छोड़ दी पढ़ाई, अब भारत को दिलाया गोल्ड