टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को बीसीसीसीआई ने डोमेस्टिक न खेलने के लिए चलते पूरी तरह साइडलाइन कर दिया था. पिछले साल इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था. ऐसे में अब इशान किशन की डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी होने जा रही है. उन्हें झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने 25 प्री सीजन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 26 साल के इशान किशन अपनी राज्य की टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए मान गए हैं. वो कप्तान के तौर पर नजर आ सकते हैं.
झारखंड की कप्तानी कर सकते हैं इशान किशन
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इशान किशन ने जेएससीए को अपनी उपलब्धता को लेकर जानकारी दे दी है. इससे पहले सेलेक्टर्स ने इशान किशन की काउंसलिंग ली थी जिसका उन्हें फायदा मिला है. बता दें कि जुलाई 2021 से लेकर नवंबर 2023 तक इशान ने सिर्फ दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 ही खेले. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी वो टीम इंडिया का हिस्सा थे.
पिछले सीजन में सेलेक्टर्स और बीसीसीआई के कहने के बावजूद इशान किशन ने डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था. उन्होंने उस दौरान आईपीएल पर फोकस रखा और उसकी तैयारी के लिए बड़ौदा क्रिकेट एकेडमी में अपना समय बिताया था. ऐसे में बीसीसीआई ने उनपर एक्शन लिया. पिछले दिसंबर पहले बोर्ड ने उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर किया और फिर उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया. उनकी जगह बोर्ड ने केएल राहुल पर भरोसा जताया.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान के लेजेंड गेंदबाज वसीम अकरम ने क्यों रिजेक्ट किया PCB सीईओ का पोस्ट, बड़ी वजह आई सामने
रवि शास्त्री ने वसीम अकरम-शेन वॉर्न से कर दी जसप्रीत बुमराह की तुलना, बोले- 'इशारों पर चलती है गेंद'