जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं. उनकी लीडरशिप में गेंदबाजी यूनिट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था. अब बुमराह की गेंदबाजी से प्रभावित होकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने उनकी तुलना वसीम अकरम और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों से कर दी है. रवि शास्त्री का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की मन के मुताबिक गेंद को कंट्रोल करने की क्षमता ने भारत को साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. इस दौरान उन्होंने बुमराह के द्वारा मोहम्मद रिजवान के विकेट को उनका बेस्ट पल बताया.
बुमराह का फैन बने शास्त्री
जसप्रीत बुमराह ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार खेल दिखाया था. वह 15 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे. उन्हें उनकी मैच विनिंग गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी चुना गया. बुमराह की दमदार गेंदबाजी देखकर रवि शास्त्री का मानना है कि उनके पास वही क्षमता है जो एक वक्त पर वसीम अकरम, वकार यूनिस और शेन वॉर्न के पास थी. उन्होंने आईसीसी के साथ बातचीत में कहा,
मैं कहूंगा कि जसप्रीत का मोहम्मद रिजवान को आउट करना (यह एक पसंदीदा पल था). यह बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि इससे खेल का संतुलन बिगड़ सकता था, और यह एक नए स्पेल की पहली गेंद पर हुआ. उन्होंने दुनिया को दिखाया कि इसके लिए क्या करना पड़ता है और आप जानते हैं, आपके करियर में ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपके हाथ में गेंद हो और आप कहें, यह करो और गेंद वैसा करे.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी से कमबैक कराया था. अफ्रीकी टीम को आखिरी पांच ओवर में 30 रन की जरूरत थी और उसके पास छह विकेट बचे हुए थे. बुमराह ने पारी के 16वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और फिर 18वें ओवर में मार्को यानसेन को चलता कर विरोधी टीम पर दबाव बनाया. जिसके बाद आगे का काम आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव के कैच ने कर दिया.
ये भी पढ़ें :-