टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी अपनी चोट से रिकवरी कर रहे हैं और टीम में वापसी को लेकर लगातार मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में शमी को अब वापसी के लिए डोमेस्टिक का रास्ता अपनाना होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से शमी मैदान से बाहर हैं. शमी की फरवरी के महीने में टखने की सर्जरी हुई थी. ऐसे में रिकवरी के बाद शमी को हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था.
शमी ने कोलकाता में एक इवेंट में बात करते हुए कहा कि मेरे लिए ये कहना काफी मुश्किल होगा कि मेरी वापसी कब होगी. मैं काफी कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद है कि टीम इंडिया में वापसी से पहले मैं बंगाल के रंगों में दिखूंगा. मैं यहां आकर बंगाल के लिए एक दो मैच खेलूंगा और अपनी तैयारी को और मजबूत करूंगा.
खिलाड़ियों को डोमेस्टिक खिलाना चाहती है BCCI
बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों को अगर टीम इंडिया में कमबैक करना है तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से होकर गुजरना होगा. बीसीसीआई ने यहां ये भी साफ किया कि अगर कोई खिलाड़ी देश के लिए क्रिकेट नहीं खेल रहा है तो उसे डोमेस्टिक में हिस्सा लेना होगा. इस दौरान सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही छूट है. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनकी चोट इतनी ज्यादा सीरियस हो जाएगी. शमी ने कहा कि चोट को लेकर मैंने सोचा था कि मैं इसका इलाज आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के बाद करूंगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मुझे पहले ही सर्जरी करानी पड़ी. बता दें कि शमी ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले थे लेकिन न तो वो आईपीएल खेल पाए और न ही टी20 वर्ल्ड कप कप.
ये भी पढ़ें: