क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इंग्लैंड क्रिकेट को तगड़ा झटका, पूर्व क्रिकेटर की मौत

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इंग्लैंड क्रिकेट को तगड़ा झटका, पूर्व क्रिकेटर की मौत
ह्यू मॉरिस के साथ एंडी फ्लावर (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

इंग्लैंड क्रिकेट को तगड़ा झटका लगा है

ह्यू मॉरिस का निधन हो चुका है

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव रह चुके ह्यू मॉरिस का 62 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. मॉरिस को उनकी ईमानदारी और विनम्रता के लिए बहुत सम्मान मिलता था. उनका असर इंग्लैंड और वेल्स दोनों की क्रिकेट पर गहरा था. जनवरी 2022 में कैंसर का पता चलने के बाद भी उन्होंने काफी समय तक काम जारी रखा. सितंबर 2023 में वे ग्लैमॉर्गन के चीफ एग्जीक्यूटिव के पद से हट गए, ताकि परिवार और इलाज पर पूरा ध्यान दे सकें.

16 साल तक संभाला पद

उनका खेल करियर 1997 में चरम पर पहुंचा, जब ग्लैमॉर्गन ने काउंटी चैंपियनशिप जीती और वे उस जीत के बड़े हीरो थे. उसी साल के अंत में उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया. वे हमेशा एक भरोसेमंद खिलाड़ी रहे और घरेलू क्रिकेट में टीम की कई सफलताओं में बड़ा योगदान दिया. खेल छोड़ने के बाद मॉरिस क्रिकेट प्रशासन में आए. ECB में 16 साल तक बड़े पदों पर रहे. 2007 में चीफ एग्जीक्यूटिव बने और उस दौरान इंग्लैंड की टेस्ट टीम ने तीन लगातार एशेज सीरीज जीतीं. 2013 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर एशेज जीती, ठीक अगले दिन उन्होंने पद छोड़ दिया.

क्रिकेट और चैरिटी के लिए उनके योगदान को देखते हुए 2022 में उन्हें MBE का सम्मान मिला. 2024 में उन्हें वेल्श स्पोर्ट्स हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. उनके निधन पर क्रिकेट जगत में शोक है. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री, जो उनके साथ खेले थे, उन्होंने कहा, “साथी और कप्तान ह्यू मॉरिस के जाने की खबर से बहुत दुख हुआ. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तुम जो भी करते थे, ईमानदारी से करते थे और बहुत अच्छा करते थे. परिवार को दिल से संवेदना.”

मांधना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ चौथे T20 के दौरान किया कमाल