इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कलम (Brendon McCullum) एक सट्टेबाज के साथ रिश्तों को लेकर मुश्किलों में पड़ सकते हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) इस मामले की जांच कर रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि क्या ब्रेंडन मैक्कलम ने भ्रष्टाचार विरोधी नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया. मैक्कलम एक भारतीय सट्टेबाजी कंपनी 22Bet India का प्रचार करते हैं. यह कंपनी साइप्रस में रजिस्टर है और नवंबर 2022 में उसने इंग्लैंड के टेस्ट कोच को अपने साथ जोड़ा था. मई 2022 में मैक्कलम इंग्लिश टीम का हिस्सा बने थे. उनके कार्यकाल में इंग्लिश टीम काफी कायमाब रही है. उसने 12 में से 10 टेस्ट मैच जीते हैं. इससे पहले इस टीम को 17 में से एक केवल एक ही टेस्ट में जीत मिली थी. मैक्कलम अभी छुट्टी पर हैं और जून में फिर से इंग्लैंड के साथ जुड़ेंगे.
इंग्लैंड बोर्ड ने मैक्कलम के सट्टेबाजी कंपनी के साथ रिश्तों पर बयान जारी कर कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और ब्रेंडन के साथ उनके साइप्रस से जुड़ी कंपनी से रिश्ते को लेकर बातचीत चल रही है. जुए को लेकर हमारे नियम हैं और हम हमेशा कोशिश करते हैं कि उनका पालन किया जाए. इंग्लिश बोर्ड के भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के तहत उससे जुड़े लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर किसी को भी किसी मैच या टूर्नामेंट के किसी नतीजे को लेकर सट्टे के लिए न तो उकसा सकता है, न मना सकता है और न ही प्रोत्साहित कर सकता है.
न्यूजीलैंड में ब्लॉक हुए वीडियो
पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड के प्रोग्राम गैंबलिंग फाउंडेशन ने अपने देश के गृह मंत्रालय में इस संबंध में आधिकारिक रूप से शिकायत दी थी. इसके बाद मंत्रालय ने कहा था कि 22Bet के विज्ञापन गुमराह करने वाले हैं क्योंकि वह न तो न्यूजीलैंड का रजिस्टर्ड सट्टेबाज है और न ही उसके पास न्यूजीलैंड को लाइसेंस है. इसके चलते मैक्कलम के 22Bet के विज्ञापनों को न्यूजीलैंड में ब्लॉक कर दिया गया. साथ ही इस बारे में इंग्लैंड बोर्ड को भी जानकारी दी गई.
क्या कह रहे थे मैक्कलम
विज्ञापन में मैक्कलम आईपीएल पर सट्टेबाजी करने की बात कहते हैं. फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वे कहते हैं. आईपीएल आ रहा है और मुझे लगता है कि सभी क्रिकेट फैंस इस बड़े इवेंट को लेकर उत्साहित हैं. 22Bet में मेरे दोस्त आपके आईपीएल अनुभव को रोचक बनाने के लिए उत्सुक है. 22Bet इंडिया शानदार मौकों की गारंटी देता है.
ये भी पढ़ें
Mohit Sharma : रात 2 बजे नेहरा ने किया मैसेज, पिता की मौत के बाद मिला पहला मौका, 3 साल बाद किस्मत बदली तो ऐसे मनाया जश्न, देखें Video
Hardik Pandya Fined : पंजाब से जीत के बाद हार्दिक पंडया पर लगा लाखों का जुर्माना, जानें क्या बड़ी गलती कर बैठे?
PBKS vs GT : 'गिल को लगेगा क्रिकेट का जोरदार थप्पड़...', सहवाग ने शुभमन पर क्यों साधा निशाना?