Champions Trophy: पाकिस्तान को BCCI का मुंहतोड़ जवाब, ठुकराया PCB का हाइब्रिड फॉर्मूला, भारत की मेजबानी वाले ICC इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की थी मांग

Champions Trophy: पाकिस्तान को BCCI का मुंहतोड़ जवाब, ठुकराया PCB का हाइब्रिड फॉर्मूला, भारत की मेजबानी वाले ICC इवेंट में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की थी मांग
Champions Trophy Update

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान जाने से इनकार कर चुका है.

पाकिस्तान को 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कशमकश के बीच साफ कर दिया है कि वह अपनी मेजबानी में होने वाले आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं करेगा. बीसीसीआई का यह रुख 5 दिसंबर को आईसीसी मीटिंग से एक दिन पहले आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह मांग की थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को वह हाइब्रिड मॉडल पर करा लेगा लेकिन भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी इवेंट में उसे भी हाइब्रिड मॉडल चाहिए होगा. वह भारत का दौरा नहीं करेगा और अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. लेकिन बीसीसीआई ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया.

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी बोर्ड भारत की मेजबानी में होने वाली आईसीसी इवेंट को लेकर तीन साल के लिए लिखित गारंटी मांग रहा था. उसकी मांग थी कि वह भी हाइब्रिड मॉडल में भारत की मेजबानी वाले आईसीसी इवेंट खेलेगा. इसके बारे में बीसीसीआई की ओर से आईसीसी से कहा गया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के चलते टीम को जाने से मना किया है. भारत में ऐसी कोई समस्या नहीं है. पाकिस्तानी टीम 2016 और 2023 में दो आईसीसी इवेंट के लिए भारत का दौरा कर चुकी है. तब किसी भी तरह की सुरक्षा की समस्या नहीं हुई. ऐसे में हाइब्रिड मॉडल की मांग जायज नहीं है और कोई सवाल ही नहीं उठता कि ऐसा बंदोबस्त किया जाए.

भारत कौनसे आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेगा

 

भारतीय टीम को 2031 तक की साइकल में तीन पुरुष आईसीसी इवेंट की मेजबानी करनी है. इनमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप, 2029 चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 वर्ल्ड कप शामिल है. इनके अलावा 2025 में महिला वर्ल्ड कप और पुरुषों का एशिया कप भी भारत में ही होना है.

पाकिस्तान ने ज्यादा रेवेन्यू भी मांगा

 

बताया जाता है कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड फॉर्मूला अपनाने के लिए ज्यादा रेवेन्यू की भी मांग की है. लेकिन इस बारे में आईसीसी की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि वह किसी भी फॉर्मूले को तभी मानेंगे जब उसमें बराबरी का हक मिलेगा. आईसीसी की अगली मीटिंग जय शाह की अध्यक्षता में होगी. उन्होंने 2 दिसंबर से कार्यभार संभाला.