IPL 2023 के बीच टीम इंडिया का ये स्टार इंग्लैंड में बन गया कप्तान, धोनी के साथ बन चुका है आईपीएल चैंपियन

IPL 2023 के बीच टीम इंडिया का ये स्टार इंग्लैंड में बन गया कप्तान, धोनी के साथ बन चुका है आईपीएल चैंपियन

भारतीय खिलाड़ी अभी आईपीएल 2023 में बिजी हैं और अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो इंग्लैंड चला गया है और अब वहां पर कप्तानी करने जा रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara). वे काउंटी चैंपियनशिप खेलने के लिए अभी इंग्लैंड में है. उन्हें ससेक्स काउंटी टीम (Sussex County Team)  ने 6 अप्रैल से शुरू हो रहे सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है. चेतेश्वर पुजारा आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने घर पर बैठने के बजाए काउंटी में खेलने का फैसला किया. उनका यह फैसला टीम इंडिया के लिए मददगार साबित हो सकता है. भारत को जून में ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलना है. पुजारा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

ससेक्स की कप्तानी मिलने पर पुजारा ने कहा कि वे सीजन को लेकर उत्साहित हैं. सभी खिलाड़ियों से बात हो चुकी है. टीम के पास कमाल के खिलाड़ी हैं जो आगे जाकर इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैं. सबका ध्यान चैंपियनशिप के ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने पर है. वे पिछले सीजन में भी ससेक्स टीम का हिस्सा थे. तब आखिरी के कुछ मुकाबलों में उन्होंने कप्तानी संभाली थी. 

 

 

 

आईपीएल चैंपियन बन चुके हैं पुजारा

 

पुजारा आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं. वे पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं. सीएसके के साथ वे आईपीएल 2021 के दौरान थे और तब यह टीम चैंपियन बनी थी. हालांकि पुजारा को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. पुजारा ने आईपीएल में कुल 30 मैच खेले और 390 रन बनाए. 51 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. केवल एक ही बार वे अर्धशतक लगा पाए. 


ये भी पढ़ें

8 पारियों में 1271 रन ठोक बना बेस्ट क्रिकेटर, बॉडीगार्ड्स ने नहीं लेने दी कोहली के साथ फोटो, अब IPL 2023 में मचाएगा धूम
IPL 2023: शिखर धवन ने अपने ही धाकड़ बल्लेबाज को किया चोटिल, अश्विन की गेंद पर हुआ हादसा, मैदान से जाना पड़ा बाहर
भारतीय खिलाड़ी और जहीर-जाफर के गुरु सुधीर नाईक का निधन, कैमिस्ट्री पढ़ते-पढ़ते बने थे क्रिकेटर