Delhi Capitals, WPL 2025: दो बार की फाइनलिस्‍ट दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने किस खिलाड़ी पर लगाई सबसे बड़ी बोली, जानें DC का पूरा स्‍क्वॉड

Delhi Capitals, WPL 2025: दो बार की फाइनलिस्‍ट दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने किस खिलाड़ी पर लगाई सबसे बड़ी बोली, जानें DC का पूरा स्‍क्वॉड
दिल्‍ली कैपिटल्‍स

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चार नए खिलाड़ी खरीदे.

भारतीय टीम की कप्‍तान भी दिल्‍ली में शामिल.

दिल्‍ली की सबसे बड़ी खरीददारी 55 लाख रुपये की रही.

दो बार की फाइनलिस्‍ट दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने  WPL मिनी ऑक्‍शन में अपने स्‍क्‍वॉड में चार नए प्‍लेयर्स को शामिल किया. रविवार को बेंगलुरु में हुए मिनी ऑक्‍शन में दिल्‍ली ने तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को खरीदा. 2023 और 2024 की रनर अप दिल्‍ली 2.5 करोड़ के बजट के साथ ऑक्‍शन में उतरी थी. फ्रेंचाइज की सबसे महंगी खरीददारी ऑलराउंडर एन कश्‍यप रहीं, जिन्‍हें दिल्‍ली ने 55 लाख रुपये में खरीदा. वहीं स्‍कॉटिश विकेटकीपर सारा ब्राइस दिल्‍ली की खबरीदारी में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं.