विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 16 साल की विकेटकीपर जी कमलिनी पर सबसे बड़ा दांव खेला.रविवार को बेंगलुरु में हुए ऑक्शन में मुंबई ने 10 लाख की बेस प्राइस वाली खिलाड़ी को 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा. ऑक्शन में मुंबई ने कमलिनी समेत कुल चार खिलाड़ी खरीदे.ऑलराउंडर नदिने दे क्लार्क को लीग के इतिहास की पहली चैंपियन फ्रेंचाइज ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा. वहीं अक्षिता माहेश्वरी को 20 लाख और संस्कृति गुप्ता को 10 लाख की कीमत में अपने साथ जोड़ा.
अमनजोत कौर, अमेलिया केर, कोले ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस सजना, कीर्तन, नादिन डी क्लार्क, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी
ये भी पढ़ें
- WPL 2025 Auction Sold, Unsold Players List: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में कौनसे खिलाड़ी बिके, कौन रहे खाली हाथ
- केन विलियमसन ने स्टंप्स पर मारी लात, आउट होने से बचने के चक्कर में हो गए बोल्ड, कीवी बल्लेबाज के विकेट का Video हुआ वायरल
- IND vs AUS: 'तुम पानी ले जाते हुए अच्छे लगते हो', डेविड वॉर्नर ने छेड़ा तो चेतेश्वर पुजारा ने इस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का जीना किया हराम, देखिए Video