न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में फिफ्टी से चूक गए. वो जिस तरह से आउट हुए, उसे देखकर हर कोई हैरान है. विलियमसन ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. आउट होने से बचने के चक्कर में वो स्टंप्स पर लात मार बैठे, जिससे वो बोल्ड हो गए और उन्हें 44 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. हैमिल्टन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले में विलियमसन मैथ्यू पॉट की गेंद पर अजीब तरीके से आउट हुए. बात न्यूजीलैंड की पारी के 59वें ओवर की आखिरी गेंद की है.
विलियमसन ने पॉट की ऑफ स्टंप डिलीवरी को डिफेंस किया.डिफेंस करते हुए उन्होंने गेंद को पैर से स्टंप पर किक कर दिया,मगर इस चक्कर में उन्होंने सीधा स्टंप को हिट कर दिया.विलियमसन ने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की, ताकि गेंद स्टंप से ना टकराए, मगर इस चक्कर में उनका पैर और गेंद स्टंप से टकरा गया और वो बोल्ड हो गए. विलियमसन के विकेट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
पहले दिन का खेल
पहले दिन के खेल की बातें करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं. टॉम लाथम और मिचेल सैंटनर ने शानदार फिफ्टी लगाई. मिचेल सैंटनर 50 रन पर नाबाद हैं. कीवी टीम लाथम ने 63 रन, विल यंग ने 42 रन, केन विलियमसन ने 44 रन और टॉम ब्लंडेल ने 21 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट और गस एटकिंसन ने 3-3 विकेट लिए. जबकि ब्रायडन कार्स को दो और बेन स्टोक्स को एक सफलता मिली है. तीन मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम 2-0 से आगे है और इंग्लैंड की कोशिश क्लीन स्वीप पर है. वहीं कीवी टीम की नजर घर में सीरीज का आखिरी मैच जीतकर अपना सम्मान बचाने पर है.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच उठाया बड़ा कदम, 5000 रन और 148 विकेट वाले खिलाड़ी को स्क्वॉड से किया रिलीज
- CHAMPIONS TROPHY: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर, पाकिस्तान और दुबई में होगा टूर्नामेंट
- IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले आपस में भिड़े ऑस्ट्रेलियाई सितारे, मार्नस लाबुशेन का डेविड वॉर्नर पर हमला- मैं किसी को...