CSK के तूफानी बैटर ने कैपिटल्स को पहुंचाया फाइनल, 7 छक्के से 75 रन उड़ाकर सनराइजर्स को दी मात

CSK के तूफानी बैटर ने कैपिटल्स को पहुंचाया फाइनल, 7 छक्के से 75 रन उड़ाकर सनराइजर्स को दी मात
डेवाल्ड ब्रेविस

Story Highlights:

SA20 लीग क्वालिफायर-1 मुकाबला

प्रिटोरिया कैपिटल्स ने फाइनल में बनाई जगह

साउथ अफ्रीका में जारी एसए टी20 लीग के दौरान सनराइजर्स ईस्टर्नकेप को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मात देकर फाइनल में जगह बनाई. कैपिटल्स के लिए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले धाकड़ बैटर डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला जमकर गरजा. ब्रेविस ने 38 गेंद में चार चौके और सात छक्के से 75 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे कैपिटल्स ने 171 रन के लक्ष्य का खिलौना बनाते हुए सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. 

संजू सैमसन सिर्फ 10 रन बनाकर हुए फ्लॉप, पिछली 12 पारियों से जानें कैसा है हाल ?

ब्रेविस और पार्सन का धमाका 

गेंदबाजी में तीन विकेट लेने वाले ब्रायस पार्सन प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने आए तो बल्ले से बवाल काट दिया. पार्सन ने 44 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 60 रन की पारी खेली. जबकि इसके बाद नंबर चार पर खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने 38 गेंद में चार चौके और सात छक्के से 75 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे कैपिटल्स ने क्वालिफायर-1 में आसानी से 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन बनाकर सनराइजर्स की टीम को सात विकेट से हार का स्वाद चखाया. 25 जनवरी को अब कैपिटल्स की टीम एसए20 का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. 

अभिषेक- रिंकू के धमाके से भारत का टी20 सीरीज में जीत से आगाज