ILT20: अटल और नबी के दम पर कैपिटल्स ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पहली बार शारजाह वॉरियर्स को दी मात

ILT20: अटल और नबी के दम पर कैपिटल्स ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, पहली बार शारजाह वॉरियर्स को दी मात
मोहम्मद नबी

Story Highlights:

दुबई कैपिटलस ने 63 रन से शारजाह वॉरियर्स को हराया.

ILT20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में कैपिटल्स ने पहली बार वॉरियर्स को हराया.

ILT20: दुबई कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सिद्दीकुल्लाह अटल और मोहम्मद नबी के दम पर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. कैपिटलस ने शारजाह वॉरियर्स को 63 रन से हराकर आईएलटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहली बार जीत दर्ज की. सिद्दीकुल्लाह अटल (44 गेंदों में 66 रन) के अर्धशतक और मोहम्मद नबी (19 गेंदों में 38 रन नाबाद) की तूफानी पारी की मदद से कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 180 रन बनाए.

सूर्यकुमार हो गए हैं गायब! भारतीय कप्तान ने अपनी खराब फार्म पर ये क्या कह दिया?

वॉरियर्स की टीम 181 रन के जवाब में पूरे 20 ओवर भी टिक नहीं पाई. कैपिटल्स के अटैक के सामने वॉरियर्स के धुरंधरों में घुटने टेक दिए और 17 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई. वॉरियर्स की तरफ से जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 14 गेंदों में 21 रन बनाए. सात बल्लेबाज को दोहरे अंक को भी पार नहीं कर पाए.

नबी का ऑलराउंड प्रदर्शन

पंड्या ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, भारतीय क्रिकेट में पहली बार हुए ये दो कमाल