ENG vs ZIM : जैक, डकेट और पोप के शतकों से जीती इंग्लैंड, जिम्बाब्वे को अपने घर में पारी और 45 रन से रौंदा

ENG vs ZIM : जैक, डकेट और पोप के शतकों से जीती इंग्लैंड, जिम्बाब्वे को अपने घर में पारी और 45 रन से रौंदा
जिम्बाब्वे पर जीत के बाद इंग्लैंड की टीम

Story Highlights:

ENG vs ZIM : इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया

ENG vs ZIM : इंग्लैंड के लिए बशीर ने झटके नौ विकेट

ENG vs ZIM : इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का जहां ऐलान हो चुका है. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी इस समर भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए जीत से आगाज कर दिया है. नाटिंघम के मैदान में 22 साल बाद दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से बुरी तरह हराया. इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली (124),बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) ने शानदार शतक जड़े. जिससे जिम्बाब्वे की टीम पार नहीं पा सकी और दो पारी खेलकर भी इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 565 रन के पहाड़ को नहीं पार कर सकी. जबकि इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने मैच में कुल नौ विकेट झटके.


बशीर की फिरकी में फंसी जिम्बाब्वे 


इंग्लैंड के 565 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम के लिए पहली पारी में ब्रायन बेनेट ने 143 गेंद में 26 चौके से 139 रन की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके. जिससे जिम्बाब्वे की पहली पारी 63.2 ओवर में 265 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन दिया और दूसरी पारी में उनके लिए सबसे अधिक 88 रन सीन विलियम्स ही बना सके. जिससे जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 255 पर सिमट गई और उसे चार दिन के मैच में तीसरे दिन ही पारी और 45 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए दोनों पारी (6 और 3) मिलाकर सबसे अधिक नौ विकेट स्पिनर शोएब बशीर ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में दो नए चेहरे, 8 साल बाद इस सूरमा की वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे से ऐसे बदल गई टीम इंडिया

IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हो गए ये सात खिलाड़ी, सरफराज ही नहीं गौतम गंभीर के चहेते का भी कटा नाम