पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आयोजन इस बार आईपीएल के साथ अप्रैल-मई में होने जा रहा है. इसमें खेलने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस ने जोरदार कदम उठाया है. उन्होंने इंग्लिश बोर्ड के एनओसी देने से इनकार करने के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया और काउंटी टीम हैंपशर की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया. वे नौ साल से इस टीम के कप्तान थे. जेम्स विंस को कराची किंग्स ने रिटेन किया था. यहां से उन्हें एक करोड़ रुपये के आसपास की रकम मिलेगी. लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की नई एनओसी नीति के चलते उनका खेलना मुश्किल में था. ऐसे में इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया ताकि पीएसएल में खेलने में कोई समस्या न हो. हालांकि कहा जा रहा है कि विंस हैंपशर टी20 टीम की कप्तानी करते रहेंगे.
जेम्स विंस ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 25 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. हालांकि मार्च 2023 के बाद से वे इंग्लिश टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं. उन्होंने हैंपशर काउंटी टीम की कप्तानी छोड़ते हुए कहा, मुझे हैंपशर से प्यार है. यह 16 साल से मेरा क्लब और घर है इसलिए मैं टी20 क्रिकेट में हैंपशर के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और उम्मीद है कि इससे आगे के कंपीटिशन में भी ऐसा ही करूं. मुझे यह भी देखना होगा कि मेरे परिवार के लिए क्या बेहतर है और मैं करियर में किस जगह पर खड़ा हूं.
इंग्लिश बोर्ड की क्या है नई पॉलिसी
इंग्लैंड बोर्ड की नई एनओसी पॉलिसी कहती है कि जब इंग्लिश सीजन चल रहा हो तब सफेद गेंद क्रिकेट में खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए पेपरवर्क चाहिए होगा. आईपीएल एक अपवाद रहेगा लेकिन बाकी लीग्स में खेलने के लिए परमिशन चाहिए होगी. ईसीबी ने नवंबर 2024 में यह पॉलिसी जारी की थी.
जेम्स विंस ने छोड़ा इंग्लैंड में रहना
जेम्स विंस ने अब इंग्लैंड में रहना भी छोड़ दिया है. वे परिवार के साथ दुबई शिफ्ट हो गए. पिछले साल दो बार उनके घर पर हमला हुआ था. एक बार तो जब वे घर पर थे तब ऐसा हुआ. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने दुबई में आशियाना बनाया. अभी वे यूएई में ही इंटरनेशनल लीग टी20 में गल्फ जायंट्स की ओर से खेल रहे हैं. विंस 2015 में हैंपशर के कप्तान बने थे. तब से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 197 मैच खेले और 41.22 की औसत से रन बनाए जिसमें 29 शतक शामिल रहे.