भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. जुरेल की बल्लेबाजी देख कई पूर्व क्रिकेटर्स ने उनकी तारीफ की थी. इस दौरान सुनील गावस्कर ने सबसे बड़ा बयान दिया था और ये कहा था कि जुरेल की बल्लेबाजी देख ऐसा लगता है कि जैसे वो अगले एमएस धोनी हैं. ऐसे में अब ध्रुव जुरेल ने अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में जुरेल ने धोनी के साथ तुलना को लेकर अहम बात कही और ये भी बताया कि वो नहीं चाहते कि उनकी किसी से तुलना हो.
गावस्कर ने की थी धोनी से तुलना
जुरेल ने रांची टेस्ट की पहली पारी में 90 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया को मुसीबत से बाहर निकाला था. इस दौरान कमेंट्री में सुनील गावस्कर ने का था कि जिस तरह से वो कीपिंग और बल्लेबाजी करते हैं वो देख उन्हें धोनी की याद आती है. और ये बल्लेबाज अगला एमएस धोनी बन सकता है.
जुरेल ने ये भी कहा कि उन्होंने अपनी व्हॉट्सऐप डीपी धोनी की फोटो लगाई है.
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा था जुरेल का प्रदर्शन?
इंग्लैंड सीरीज के दौरान जुरेल का प्रदर्शन लाजवाब था. ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की खोज बताया जा रहा है. राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने के बाद जुरेल ने पहली पारी में 46 और फिर इसके बाद उन्होंने 90 और 39 रन की पारी खेली थी. 4 पारी में जुरेल ने 63.33 की औसत के साथ कुल 190 रन ठोके थे. जुरेल अब आईपीएल में वापसी करेंगे जहां वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: