20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला

20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा श्रीलंका का पूर्व क्रिकेटर, महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते लगा बैन, जानें पूरा मामला
ऑस्‍ट्रेलिया की पूर्व कप्‍तान मेग लैनिंग के साथ दुलीप समरवीरा (File Photo: Getty Images)

Story Highlights:

दुलीप समरवीरा कोचिंग से 20 साल के लिए बैन

समरवीरा आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दुलीप समरवीरा पर महिला टीम के साथ गलत व्‍यवहार करने के चलते क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया की गाज गिरी है. क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने समरवीरा को लंबे समय के लिए कोचिंग से बैन कर दिया है. यानी श्रीलंका का ये पूर्व क्रिकेटर अब 20 साल तक कोचिंग नहीं दे पाएगा. श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और विक्टोरिया महिला टीम के कोच रहे समरवीरा को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. सात टेस्‍ट और 5 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्‍व करने वाले समरवीरा को विक्टोरिया की महिला टीम के साथ दुर्व्यवहार के लिए आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

साल 2008 में पहली बार विक्टोरिया के बल्लेबाजी कोच बने 52 साल के समरवीरा पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘इंटीग्रिटी’ विभाग की जांच के बाद प्रतिबंध लगाया गया.  क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार इस दौरान समरवीरा को अगले दो दशक तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के अंतर्गत कोई पद संभालने की अनुमति नहीं दी जाएगी. क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने एक बयान में इस प्रतिबंध का समर्थन किया है. उन्‍होंने समरवीरा के आचरण की निंदा की है. कमिंस ने कहा-  

हमारा मानना ​​है कि यह आचरण पूरी तरह से निंदनीय है और हम क्रिकेट विक्टोरिया के साथ हैं.

 

ये भी पढ़ें

Shreyas Iyer को अब गौतम गंभीर भी नहीं बचा पाएंगे! लगातार दूसरी पारी में जीरो पर आउट, टेस्ट टीम का सपना खत्म!

आरपी सिंह के बेटे ने इंग्लैंड की इस टीम के लिए किया डेब्यू, अब ओपनिंग करते हुए खेली इतने रनों की पारी

IND vs BAN, Virat Kohli : विराट कोहली को सिर्फ 6 रन में हसन महमूद ने कैसे भेजा पवेलियन, पुरानी कमजोरी हुई उजागर, देखें Video