टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर के पास सिर्फ 24 घंटे का समय, अब उठाना होगा ये बड़ा कदम

टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर के पास सिर्फ 24 घंटे का समय, अब उठाना होगा ये बड़ा कदम
आईपीएल 2024 सीजन के दौरान रोहित शर्मा के साथ गौतम गंभीर

Story Highlights:

Team India Head Coach : गौतम गंभीर का नाम टीम इंडिया का कोच बनने में सबसे आगे

Team India Head Coach : गंभीर को अब 24 घंटे में करना होगा बड़ा फैसला

Team India Head Coach : राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम इंडिया जहां वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं इस टूर्नामेंट की समाप्ति के साथ राहुल द्रविड़ का भी टीम इंडिया के साथ हेड कोच का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा. इस कड़ी में केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है. जिसको लेकर स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली कि गंभीर को अगर टीम इंडिया का हेड कोच बनना है तो उन्हें 24 घंटे में फैसला लेकर बड़ा कदम उठाना होगा.

गंभीर को अब करना होगा अप्लाई 


स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गौतम गंभीर से अभी तक फॉर्मल तरीके से बीसीसीआई की कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर वह इस नौकरी को लेने के इच्छुक हैं तो उन्हें फॉर्मल तरीके से अप्लाई करना होगा. हालांकि अभी बहुत सी चीजें चल रही हैं और उनका पूरा ध्यान केकेआर की टीम को आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में लगा हुआ है. लेकिन कोच के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 27 मई है. इस तरह गंभीर के पास अब 24 घंटे का समय बचा हुआ है.

वहीं सूत्र ने आगे बताया कि अभी तक गंभीर से कोई भी या किसी भी तरह की मीटिंग नहीं हुई है. लेकिन अगर वह इस जॉब को लेना चाहते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अप्लाई करना होगा और उनके पास सिर्फ कल तक (27 मई) का ही समय बचा है. 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच से विराट कोहली रहेंगे बाहर, जानिए कहां फंसा पेंच और क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन अमेरिका में रोहित वाली टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे, सामने आई तारीख

KKR vs SRH Final Weather Update : केकेआर और हैदराबाद के बीच फाइनल मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें मौसम का हाल