टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर एशिया कप 2025 के लिए जहां दुबई पहुंच चुके हैं. वहीं भारत में मनाये जाने वाले टीचर्स डे के मौके पर गौतम गंभीर ने अपने कोच के साथ एक तस्वीर शेयर करके शानदार पोस्ट किया. जिस पर सभी फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. गंभीर अब टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में एशिया कप 2025 का खिताब जिताना चाहेंगे.
साल 2027 तक टीम इंडिया के कोच रहेंगे गंभीर
गौतम गंभीर जबसे टीम इंडिया के कोच बने हैं. तबसे टेस्ट क्रिकेट में भारत के खराब प्रदर्शन उनको काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. जबकि खिलाड़ियों के साथ भी वह काफी समय बिताते हैं और हर एक पहलू पर काम कर रहे हैं. गंभीर ने बतौर कोच अपने पहले कार्यकाल के अनुभव को शेयर किया है. गंभीर ने साल 2024 में राहुल द्रविड़ के जाने के बाद टीम इंडिया के कोच का पद संभाला. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया. अब टीम इंडिया एशिया कप 2025 में जीत हासिल करते हुए साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-