Noor Ahmad ban: आईपीएल 2024 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है.अगले महीने लीग की शुरुआत होगी. प्लेयर्स ने आईपीएल के लिए कमर भी कस ली है. इस बीच गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर नूर अहमद को लेकर बड़ी खबर आई है. नूर अहमद को एक साल के लिए बैन कर दिया गया है. उन्हें अनुबंध तोड़ने के कारण इंटरनेशनल लीग टी20 से बैन किया गया है. आईएलटी20 ने शारजाह वॉरियर्स के साथ प्लेयर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने पर अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज नूर अहमद को 12 महीने के लिए बैन कर दिया है.
शारजाह ने नूर को टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए साइन किया था, मगर इसके बाद वॉरियर्स ने नूर को एक साल और करार बढ़ाने का ऑफर दिया, जिसे अफगान गेंदबाज ने सीजन दो के लिए साइन करने से मना कर दिया. नूर पिछले साल शारजाह वॉरिसर्स के लिए ILT20 का पहला सीजन खेले थे. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें उसी शर्त और कंडीशन पर दूसरे सीजन से पहले रिटेंशन नोटिस भेजा. नूर के मना करके बाद वॉरियर्स ने इस विवाद में हस्तक्षेप करने के लिए ILT20 से संपर्क किया.
नूर को क्यों मिली आठ महीने की छूट?
पिछले साल आईपीएल में डेब्यू
नूर अहमद को गुजरात ने 2022 में अपने डेब्यू सीजन के लिए 30 लाख रुपये की बेस प्राइज में साइन किया था. वो तब से फ्रेंचाइजी के साथ हैं. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था और 13 मैचों में 16 विकेट लेकर कमाल कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल ने अपनी गलती से ली सीख, इस बार फ्लाइट में किया ऐसा, कहा- बिल्कुल...