हार्दिक पंड्या पर IPL 2024 से पहले बड़ी अपडेट, 10वें नंबर पर बैटिंग के बाद टीम से बाहर

हार्दिक पंड्या पर IPL 2024 से पहले बड़ी अपडेट,  10वें नंबर पर बैटिंग के बाद टीम से बाहर
हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी करेंगे

Story Highlights:

Hardik pandya: हार्दिक पंड्या ने चार महीने बाद चोट से वापसी की थी

IPL 2024: आईपीएल की तैयारी के सिलसिले में वो डीवाई पाटिल

Hardik pandya: आईपीएल 2024 की तैयारी में जुटे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. वो टीम से बाहर हो गए हैं. पंड्या ने आईपीएल से पहले डीवाई पाटिल टी20 कप में चोट से वापसी की थी. वो रिलायंस वन के लिए पहला मैच भी खेले गए थे, मगर दूसरे मैच से वो बाहर हो गए. सेंट्रल रेलवे के खिलाफ रिलायंस की प्‍लेइंग इलेवन में उनका नाम गायब नजर आया. उनकी गैरमौजूदगी में पीयूष चावला ने कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभाली.

वर्ल्‍ड कप में लगी थी चोट

हार्दिक पंड्या पिछले साल वनडे वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर थे. वर्ल्‍ड कप में उनके पैर में चोट आ गई थी, मगर अब उन्‍होंने मैदान पर वापसी कर ली है. हालांकि एक मैच बाद ही उनके टीम से बाहर होने से फैंस की चिंता भी बढ़ गई है. पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे. मुंबई ने उन्‍हें गुजरात से ट्रेड किया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान भी नियुक्त किया. 

IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं सुनील गावस्कर, कहा- 'उसके साथ जल्दबाजी मत करो'
ऋषभ पंत की वापसी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर नहीं जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाला ये खिलाड़ी: रिपोर्ट