टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर से छिन जाएगी कप्तानी! T20 World Cup 2024 में लचर प्रदर्शन के बाद BCCI उठा सकती है बड़ा कदम

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर से छिन जाएगी कप्तानी! T20 World Cup 2024 में लचर प्रदर्शन के बाद BCCI उठा सकती है बड़ा कदम
हरमनप्रीत कौर

Highlights:

Harmanpreet Kaur : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर संकट

Harmanpreet Kaur : महिला टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से हुई बाहर

Harmanpreet Kaur : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में महिला टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया को यूएई में पहले मैच में न्यूजीलैंड के सामने हार झेलनी पड़ी. जबकि इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से हार के चलते महिला टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी और उसे ग्रुप स्टेज से ही हारकर बाहर होना पड़ा. अब मीडिया रिपोर्ट सामने आई है कि बीसीसीआई जल्द ही मीटिंग करने वाली है और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी भी जा सकती है. 


हरमनप्रीत की कप्तानी पर लटकी तलवार 


इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई अब चयन समिति और कोच अमोल मजूमदार के साथ महिला क्रिकेट के भविष्य को लेकर मीटिंग करने वाली है. ये मीटिंग भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से पाहे होगी. हरमनप्रीत कौर ने साल 2016 में भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी और उसके बाद से लेकर अभी तक वह कप्तानी कर रही हैं. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने हरमनप्रीत कौर को लेकर कहा, 

बोर्ड अब इस बात पर निश्चित तौरपर पर चर्चा करेगा कि उनको कप्तान के तौरपर रखा जाए या नहीं. भारतीय बोर्ड ने महिला टीम को सबकुछ प्रदान किया. जो भी उनकी टीम चाहती थी. हमें लगता है कि अब समय आ गया है  कि टीम की कप्तान किसी नए चेहरे को दी जाए. हरमनप्रीत कौर अभी भी अहम सदस्य बनी रहेंगी मगर बोर्ड को लगता है कि अब  बदलाव का समय आ गया है. 

अगले साल होना है वनडे वर्ल्ड कप 2025


हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम इंडिया साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी. जबकि इससे पहले साल 2020 के फाइनल में महिला टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. पिछले आठ साल से कप्तानी करते हुए हरमनप्रीत कौर अभी तक महिला टीम इंडिया को एक भी आईसीसी खिताब नहीं जिता सकी हैं. अब अगले साल भारत में ही होने वाले आईसीसी महिला 2025 वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई अभी से बड़ा कदम उठाना चाहती है. जिससे भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी घर में ही रहे.