वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा एक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्हीं के साथी खिलाड़ी यानी की कार्ल हूपर और विवियन रिचर्ड्स ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा है. लारा पर रिचर्ड्स और हूपर को लेकर गलत बयान बोलने और अफवाहें उड़ाने का आरोप लगा है. लारा ने कहा था कि रिचर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में दिए गए बयान इतने ज्यादे आक्रामक होते थे कि कार्ल हूपर हफ्ते में एक बार रो देते थे.
माफी मांगे ब्रायन लारा: हूपर और रिचर्ड्स
ऐसे में अब एक बयान में कहा गया है कि सर विवियन रिचर्ड्स और कार्ल हूपर को ब्रायन लारा के बयान से काफी ज्यादा दुख पहुंचा है. लारा के जरिए लगाए गए आरोपों ने न सिर्फ रिश्ते खराब किए हैं बल्कि किसी के चरित्र पर भी ये एक तरह का हमला है. लारा ने अपनी किताब लारा: द इंग्लैंड क्रोनिक्ल्स में लिखा है कि विवियन मुझे 3 हफ्तों में एक बार रुलाते थे लेकिन वो हूपर को ए हर हफ्ते रुलाते थे. रिचर्ड्स की पर्सनालिटी इतनी ज्यादा तगड़ी थी कि हूपर हमेशा विवियन से छुपते रहते थे.
लारा ने इस किताब में आगे लिखा है कि विवियन काफी सीरियस क्रिकेटर थे और उनकी पर्सनालिटी इतनी ज्यादा मजबूत थी कि इससे लोगों पर असर होता था. मुझपर इसका कभी असर नहीं हुआ क्योंकि मैंने हमेशा इस तरह की पर्सनालिटी का स्वागत किया. मुझे पता था कि गाली आने वाली है. लेकिन कार्ल भागते रहते थे. बता दें कि हूपर ने इन आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि रिचर्ड्स हमेशा से ही उनके मेंटॉर रहे हैं और सपोर्ट करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट